Home गैजेट्स Google Search History Tips: गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे डिलीट करें? जान...

Google Search History Tips: गूगल सर्च हिस्ट्री से कैसे डिलीट करें? जान लें आसान तरीका

Google Search History Tips: गूगल पर अगर आप कुछ सर्च करके डिलीट करना चाहते हैं तो इसके लिए आप हिस्ट्री को इस तरह अलग कर सकते हैं।

Google Search History Tips: सभी लोग हर समय कुछ ना कुछ सर्च के लिए गूगल सर्च का इस्तेमाल तो करते ही हैं, पर कई बार ऐसा भी होता है कि हमारा फोन किसी दूसरे व्यक्ति के पास होता है और उस समय ये सोच रहे होते हैं कि कोई हमारी सर्च हिस्ट्री कोी ना देख ले।

किसी सवाल का जवाब चाहिए हो तो हम झट से गूगल पर जाते हैं। किसी भी जानकारी के लिए Google हमारा पहला डेस्टिनेशन होता है। अगर आपकी Web and Application Activity सेटिंग ऑन है तो आप गूगल पर जो भी सर्च करते हैं तो वह हिस्ट्री सेव रहती है।

Google Search History Tips: इस तरह करें चेक

इन एक्टिविटी के ऑन रहने पर आपके द्वारा सर्च की गई लोकेशन की जानकारी भी सेव रहती है। लेकिन अगर आप चाहें तो अपनी गूगल सर्च हिस्ट्री को डिलीट कर सकते हैं ताकि कोई भी आपको ट्रैक ना कर सके।

सबसे पहले फोन, टैबलेट पर Google App में जाएं और फिर अपनी प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।

इसके बाद वह हिस्ट्री खोजें जिसे आपको डिलीट करना है। आप चाहें तो सारी या फिर चुनिंदा सर्च को सिलेक्ट करके डिलीट कर सकते हैं।

इसके अलावा एक पूरे दिन की या किसी खास सर्च किए गए आइटम को टैप करके डिलीट कर सकते हैं। सर्च हिस्ट्री डिलीट होने से कोई भी आपकी लोकेशन या दूसरी जानकारी को ट्रैक नहीं कर सकेगा। किस स्पीड से चल रहा है आपका इंटरनेट, Google के इस टूल से आप आसानी से चेक कर सकते हैं।़

पिछले 24 घंटे, पिछले घंटे और पिछले 7 दिन, या फिर पिछले 4 हफ्ते या फिर जब से आप ब्राउजर को यूज कर रहे हैं तब से अब तक की पूरी हिस्ट्री डिलीट करने का भी ऑप्शन यहां मिल जाता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version