Home गैजेट्स Hanuman Chatbot Launching Soon: ChatGpt और Gemini AI को टक्कर देगा ‘हनुमान’...

Hanuman Chatbot Launching Soon: ChatGpt और Gemini AI को टक्कर देगा ‘हनुमान’ चैटबॉट

Hanuman Chatbot Launching Soon: चैट जीपीटी और गूगल जेमिनी एआई को टक्कर देने के लिए देसी चैटबॉट हनुमान जल्द ही लॉन्च होने वाला है, आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..

Hanuman Chatbot Launching Soon: चैटजीपीटी और गूगल जेमिनी एआई प्रीमियम सर्विस के लिए पैसे लेती हैं, ऐसे में उम्मीद की जा रही है की रिलायंस हनुमान चैटबॉट की सर्विस फ्री में दे सकती है। मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अगले महीने ChatGPT के जैसा AI चैटबॉट ‘हनुमान’ लाने तैयारी कर रही है। इस चैटबॉट को रिलायंस डेवलप कर रही है, जिसे हनुमान के नाम से लॉन्च किया जा सकता है।
Hanuman Chatbot बेहद ही कमाल का बनाया जा रहा है। बता दें कि हनुमान चैटबॉट को रिलायंस ने 8 बड़े इंजीनियरिंग स्कूल के साथ मिलकर डेवलप किया है।

Artifical Intelligence

साथ ही रिलायंस लार्ज लैंग्वेज आधारित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोजेक्ट BharatGPT को भी डेवलप करने में काम कर रहा है। चैटबॉट हनुमान 11 देसी भाषाओं (11 indian languages) को सपोर्ट करेगा। इसके तहत गवर्नेंस, मॉडल हेल्थ, एजूकेशन और फाइनेंस सेक्टर को काफी सहायता मिलेगी। बता दें कि हनुमान चैटबॉट LLM मेथड पर काम करेगा, जिसे स्पीच टू टेक्स्ट यूजर फ्रेंडली सर्विस भी कहते है। इसका LLM Method बेहद ही काम का है।

ChatGpt और Gemini AI को देगा टक्कर

इससे चैटजीपीटी और जेमिनी एआई पर भारतीय यूजर्स की निर्भरता खत्म होगी। ChatGPT और Gemini AI को टक्कर देने के लिए एक देसी चैटबॉट हनुमान अपने में एक पूरी तरह समर्थ ऐप है। भारतीय अरबपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के क्षेत्र में ये काफी बड़ा कदम होगा।
इस चैटबॉट को वायरलेस कैरियर रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड, IIT-बॉम्बे और भारत सरकार की मदद से विकसित किया गया है।

फिलहाल हनुमान AI मॉडल के लॉन्च तिथि को लेकर रिलायंस इंडस्ट्रीज की तरफ से आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हनुमान AI मॉडल स्वास्थ्य, शासन, शिक्षा और वित्तीय सेवाओं में अपनी सेवाएं देगा। यह 11 स्थानीय भाषाओं के सपोर्ट के साथ आएगा।

यह भी पढ़े- iphone 15 Price Cut: आईफोन 15 पर आया छप्पर फाड़ ऑफर, कम कीमत पर पाएं Apple का लेटेस्ट फोन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version