
Infinix HOT 30i: ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर आए दिन एक से बढ़कर एक ऑफर ग्राहकों के लिए आती रहती है, अब त्योहारों के इस सीजन में फिर से ग्राहकों के लिए सेल की झड़ी लग गई है। आज जिस ऑफर के बारे में हम आपको बताने जा रहे है वो बेहद ही आकर्षक ऑफर लेकर आएं है, आप बेहद ही सस्ते में इस फोन को अपना बना सकते है, चलिए जानते हैं…
Jio Cheapest Plan: Airtel-Vi अब बेदम, जानें जियो का ये शानदार प्लान अनलिमिटेड बेनिफिट्स के साथ
Infinix HOT 30i Price Discount & Offers
असल कीमत से ये स्मार्टफोन ब्रांड इंफिनिक्स हॉट 30आई बेहद सस्ते में बिक रहा है। इस फोन पर कई अलग-अलग ऑफर्स है, जो ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं, आप इस 10,000 रुपये के अंदर में आने वाले फोन को केवल 549 रुपये में खरीदने के मौके का फायदा उठा सकते हैं । आइए
Infinix Hot 30i Launch Price
इंफिनिक्स ने जब अपने इस बजट स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। तब यह फोन केवल 8,999 रुपये में पेश किया गया था। इसके कलर विकल्पों की बात करें तो ये मिरर ब्लैक और ग्लेशियर ब्लू कलर हैं। फ्लिपकार्ट के माध्यम से फोन को आप इसको खरीद सकते हैं।
Infinix Hot 30i Flipkart Sale
इंफिनिक्स हॉट 30आई को असल कीमत से कम अब ये फोन आप फ्लिपकार्ट पर 8,199 रुपये में पा सकते है। अगर आपको किसी ऑफर का फायदा नहीं उठाना है तो पर लेकि अगर आप इस फोन पर बैंक और एक्सचेंज छूट लेते है तो कीमत काफी कम हो सकती है।
फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड का यूज करनेते पर आप पूरे 5 प्रतिशत की छूट का मजा ले सकते हैं। इसके अलावा अन्य बैंक ऑफर्स से भी आपको फायदा हो सकेगा।
एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस फोन पर 7,650 रुपये का एक्सचेंज बोनस का मौका आपके पास है। इसके लिए आपको एक अच्छे कंडिशन का स्मार्टफोन चेंज करना होगा, जो लेटेस्ट मॉडल और अच्छे कंडिशन में आता हो। अगर आप इस फोन को पाने में सफल रहे तो आपके लिए फोन की कीमत सिर्फ 549 रुपये तक हो सकती है।