
Instagram New Feature: इंस्टागाम यूजर के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी का एक नया फीचर रोल आउट हुआ है। इंस्टाग्राम पर रील्स या वीडियो बनाने के, जो भी क्रिएटेर्स शौकीन है, ये खबर उनके लिए बेहद काम की है। इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स के लिए एप का मजा दुगना करने के लिए जिस नए फीचर का ऐलान किया है वो बेहद ही यूजफूल है।
Instagram New Feature: हैशटैग को सर्च करना अब आसान
मेटा के स्वामित्व वाले शॉर्ट-वीडियो मेकिंग ऐप इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिएटर्स के लिए एक खास फीचर का ऐलान किया है। सबसे पहले आपको बता दें कि इसके जरिए आप यूजर्स के लिए ट्रेंडिंग Instagram Reel ऑडियो और हैशटैग को सर्च करना अब काफी आसान हो जाएगा।
Instagram New Feature: टॉपिक और हैशटैग सब देख सकते है
इंस्टाग्राम के इस नए फीचर की बात करे तो सभी वीडियो क्रिएटेर्स रील्स पर ट्रेंडिंग टोपिक के साथ-साथ ट्रेंडिंग हैशटैग को भी सर्च कर पाएंगे। Instagram के अनुसार यूनिफाइड एडिटिंग स्क्रीन पर टेक्स्ट समेत वीडियो क्लिप, ऑडियो और स्टिकर सबको लेकर आ रहे हैं, इससे इंस्टाग्राम पर रील्स को एडिट करना काफी आसान हो जाएगा।
Instagram New Feature: आईओएस और एंड्रॉइड के लिए रोल आउट
आपको बता दें कि इंस्टाग्राम ने ग्लोबली इस फीचर को रोल आउट कर दिया है। ये फीचर आईओएस और एंड्रॉइड दोनों डिवाइसों पर आपके लिए उपलब्ध है। रील्स पर दो नए Reel, Instagram मेट्रिक्स को जोड़ कर देखा जा रहा हैं वॉचिंग टाइम और औसत देखने का समय भी आप इसमें पता लगा सकते है।
इंस्टाग्राम के तहत टोटल टाइम की रील चलेगी, उसका कुल कितना समय होगा उसका पता चलेगा। इसमें रील्स को दोबारा भी चलाकर देखा जा सकेगा। देखने का Instagram New Feature समय रील के टोटल समय को दर्शाता है और इससे लॉन्ग या शोर्ट टाइम की वीडियो देखने का मौका मिल जाता है।
इस नए फीचर से क्रिएटर्स की मौज ही मौज हो जाएगी। उनके रील्स को लोग कहां से देखने के लिए जुड़ रहे हैं। दर्शकों को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए किस तरह के Instagram कंटेंट की जरूरत या सुधार की जरूरत है।
यह भी पढ़े
https://vidhannews.in/trending/24-september-in-history-know-all-historic-incidents-and-events-24-09-2023-70650.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें