Home गैजेट्स Instagram Down: इंस्टाग्राम ठप होने से लाखों यूज़र्स का फूटा गुस्सा, जानें...

Instagram Down: इंस्टाग्राम ठप होने से लाखों यूज़र्स का फूटा गुस्सा, जानें फिर क्या हुआ

Instagram Down: मेटा के स्वात्मिव वाली शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम रविवार शाम को ठप हो गई थी। चलिए बताते है इस पर क्या है बाकी अपडे़ट..

Instagram Down: रविवार को अचानक इंस्टाग्राम की सर्विस ठप हो गई है, आउटेज होने के बाद करीब 1 लाख 80 हज़ार लोगों ने इसे रिपोर्ट किया। इंस्टाग्राम की सर्विस ठप होने से कई लोगों ने शिकायत भी की है, और लाखों लोग इस समस्या से प्रभावित हुए हैं।

Instagram Down: करीब 2 घंटे तक रही तकनीकी परेशानी

Instagram ठप्प होने की वजह से दुनियाभर के यूज़र्स बहुत परेशान हुए। हज़ारों यूज़र्स को मेटा-स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में बेहद ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्विस स्टेटस ट्रैकर वेबसाइट डाउनडेटेक्टर (Downdetector) के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर रविवार को 21 मई की शाम को करीब 2 घंटे चक तकनीकी खराबी के कारण आउटेज देखने को मिला था, और यहां तक कि 22 मई की सुबह फिर से हज़ारों यूज़र्स इसे नहीं एक्सेस कर पा रहे थे।

Instagram Down: 1 लाख 80 हज़ार लोगों ने इसे रिपोर्ट किया

इस बारे में 1 लाख 80 हज़ार लोगों ने रिपोर्ट किया था, इतनी परेशानी के बाद सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्सेस करने में परेशानी आ रही हैं, तो परेशान होने की ज़रूरत नहीं है।

आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के अनुसार अमेरिका में 1 लाख से ज़्यादा, कनाडा में 24 हजार और ब्रिटेन में 56 हजार लोगों ने इस परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

हज़ारों यूज़र्स को मेटा-स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म को एक्सेस करने में बेहद ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा। सर्विस स्टेटस ट्रैकर वेबसाइट डाउनडेटेक्टर  के अनुसार, इंस्टाग्राम पर रविवार को 21 मई की शाम को करीब 2 घंटे चक तकनीकी खराबी के कारण आउटेज देखने को मिला था।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version