Internet Surfing: सिर्फ 599 में पूरा घर चलाएगा हाई स्पीड इंटरनेट, बेहतर और दमदार है प्लान

Internet Surfing: इंटरनेट के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है, आज घर के हर ऐक सदस्य को इंटरनेट की जरूरत होती है।

Internet Surfing: मेट्रो शहर में सस्ते इंटरनेट के बहुत सारे ऑप्शन होते हैं और छोटे शहर और गांव में इंटरनेट की किल्लत का हमेशा सामना करना पड़ता है। अगर इन जगहों पर इटरनेट की सुविधा मिलती भी है तो बेहतर सर्विस नहीं मिल पाती है। बेहतर सर्विस के लिए कुछ तो सोचना पड़ेगा। ऐसे में हम आपके लिए जियो फाइबर हाई स्पीड इंटरनेट की जानकारी लेकर आए हैं, जो आपको धाकड़ स्पीड के साथ इंटरनेट देगा..

क्या है जियो फाइबर

जियो एयरफाइबर एक हाई-स्पीड इंटरनेट सेवा है और ये वायरलेस तरीके से फाइबर जैसी स्पीड ग्राहकों को देने में जियो के 5G नेटवर्क का उपयोग करती है। दूसरे शब्दो में  जियो एयरफाइबर एक फिक्स्ड-वायरलेस एक्सेस (FWA) सेवा है।

जियो एयरफाइबर 1.5 Gbps तक की स्पीड वाले प्लान प्रदान करता है, और ये डोमेस्टिक व ऑफिशियल उपयोग दोनों के लिए एक बढ़िया विकल्प प्रदान करता है।

जियो फाइबर 15 OTT प्लेटफॉर्म के साथ

जियो फाइबर में 15 OTT प्लेटफॉर्म का एक्सि मिलेगा. इसके साथ ही आप एक बार में 10 डिवाइस में इंटरनेट चला भी सकेंगे। जियो एयरफाइबर प्लान की शुरुआती कीमत 599 रुपये है। इस पर आपको 18 फीसद जीएसटी अलग से देना होगा।

899 और 1199 रुपए के प्‍लान

इस प्लान में 1000 जीबी डेटा दिया जाएगा। इस प्लान में 100 Mbps की स्पीड मिलेगी। 599 रुपये के अलावा 899 और 1199 रुपये वाले प्लान मौजूद है, जिसे यूजर्स अपने डेटा खपत के हिसाब से ले सकते हैं।

नया जियो एयरफाइबर कनेक्शन बुक करने का तरीका जानें यहां

  • सबसे पहले जियो वेबसाइट पर जाएं।
  • उसके बाद माई जियो ऐप का उपयोग करें।
  • फिर जियो ग्राहक सहायता से संपर्क करें।
  • और फिर आगे बढ़ने से पहले सुनिश्चित करें कि आपके क्षेत्र में जियो एयरफाइबर उपलब्ध है।
  • यदि आपके क्षेत्र में कनेक्शन उपलब्ध है, तो बुकिंग प्रक्रिया को शुरू करें।
  • इसके बाद 60008-60008 पर मिस्ड कॉल डायल करें और
  • फिर जियो वेबसाइट पर जाकर या फिर से माय जियो ऐप का इस्तेमाल करें।
  • इसके अलावा, आप अपने नजदीकी जियो स्टोर पर जाकर भी बुक कर सकते हैं।
  • फिर आप जियो एयरफाइबर के लिए पंजीकरण करवाएं और
  • इसके बाद पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करने के लिए जरूरी जानकारी प्रदान करें और इसमें व्यक्तिगत विवरण और स्थान की जानकारी भी शामिल हो।
  • इसके बाद बिल्डिंग या स्थान पर सेवा उपलब्ध होगी, उससे जियो आप के कॉन्टेक्ट में होगा।
  • प्रोसेस कम्पलीट होते ही एक जियो एयरफाइबर पैकेज भी मिलेगा, इसमें वाई-फाई राउटर, 4K स्मार्ट सेट-टॉप बॉक्स, वॉयस-एक्टिवेटेड रिमोट और आउटडोर यूनिट सब दी हुई होती है।

ये भी पढ़े- http://iPhone 14 Plus Discount Offer: अब तक की सबसे कम कीमत पर मिल रहा आईफोन 14 प्लस, Flipkart पर बंपर ऑफर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles