Home गैजेट्स iPhone 16 Launch Date: आईफोन 16 की आ गई सामने लॉन्च डेट,...

iPhone 16 Launch Date: आईफोन 16 की आ गई सामने लॉन्च डेट, नए फीचर्स और कीमत सारी जानकारी यहां लें

iPhone 16 Launch Date: आईफोन 16 की लॉन्च डेट सामने आ गई है, आपको आज यहां इसके बारे में सब कुछ बता देते हैं, आइए जानते हैं

iPhone 16 Launch Date
iPhone 16 Launch Date

iPhone 16 Launch Date: Apple iPhone 16 सीरीज आज सब के लिए मोस्ट अवेटे्रड सीरीज हो गई है। अब इसकी लॉन्च डेट का भी ऐलान हो गया है। भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में कंपनी इसको 9 सितंबर को लॉन्च करने जा रही है, चलिए ऑफिशियल लॉन्च करने से पहले इस सीरीज के सभी फीचर्स और स्पेक्स के बारे में बता देते हैं..

iPhone 16 लॉन्च डेटा कंफर्म

iPhone 16 और iPhone 16 Pro का कैमरे में बदलाव देखने को मिल सकता है। इसके कैमरे को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स में ये फिक्स किया गया है। साथ ही इसके अलावा Apple Intelligence भी नए सीरीज में भी ये बदलाव देखने को मिलेगा।

न्यू कैप्चर बटन

iPhone 16 और iPhone 16 Pro में आपको न्यू कैप्चर बटन दिया जा सकता है और इसकी सहायता से सेल्फी और फोटो क्लिक करने का एक्सपीरियंस काफी अलग भी हो सकता है।

कैमरा सेटअप

Apple iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में कैमरा सेटअप की बात करें तो इसका कैमरा नया 48MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस के साथ तो वहीं, iPhone 15 Pro और one 15 Pro Max में 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी दिया जाएगा।

iPhone 16 Launch Date: पतले बेजेल

iPhone 16 लाइनअप को लेकर जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके सामने अपकमिंग मॉडल्स में बेजेल को काफी स्लिम दिया जाएगा, जो Samsung Galaxy S24 सीरीज को भी पीछे छोड़ देगा।

नया Desert Titanium कलर

Apple iPhone यूजर्स को इस बार अपकमिंग सीरीज में नया कलर वेरिएंट मिलेगा, जो न्यू ब्रॉन्ज iPhone और ब्लू टाइटेनियम को हटाकर कंपनी उसकी जगह Desert Titanium पेश करने जा रही हैं।

बेहतर फोटोग्राफी एक्सपीरियंस

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में यूजर्स को रात के समय में या कम रोशनी वाले एरिया में नाइट मोड का ऑप्शन मिलेगा।

इन सभी की जानकारी हमें मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में लीक्स खबरों या सूत्रों से ये पता चला है कि इस बर कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे, बता दें कि कंपनी ने अभी इन्हें कंफर्म नहीं किया है। Apple iPhone 16 सीरीज के मॉडल थोड़े कीमत में ज्यादा हो सकते हैं और इसका कारण प्रोडक्शन कॉस्ट को बताया गया है।

ये भी पढ़े- http://Smartphone Smart Tips: इन फोन टिप्स को अपनाकर आप भी और आपका फोन भी दोनों रहेंगे सेफ, बहुत जरूरी हैं ये बातें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version