Home गैजेट्स iPhone 16 Series Launch: खुशखबरी, इस दिन लॉन्च होंगे Pro Max और...

iPhone 16 Series Launch: खुशखबरी, इस दिन लॉन्च होंगे Pro Max और iPhone 16 Pro, यहां जाने खासियतें और कीमत

iPhone 16 Series Launch: आईफोन 16 सीरीज के दोनों फोन प्रो मैक्स और प्रो जल्द लॉन्च होने जा रहे हैं, आइए जानते है इस फोन की खासयितें और फीचर्स विस्तार से

iPhone 16 Series
iPhone 16 Series

iPhone 16 Series Launch: आईफोन 16 सीरीज आज मोस्ट अवेट्ड फोन लिस्ट में शुमार है, ग्राहकों को बेसब्री से इसका इंतजार हो रहा है iPhone 16 Pro और Pro Max अपग्रेड​ हो रहे हैं और ये कई हाई फीचर्स और क्वालिटी के साथ बाजार में आएंगे। बता दें कि आइफोन के ये मॉडल अपडेटेड होंगे और ज्यादा एडवांस्ड फीचर्स के साथ यूजर्स को नया एक्सपीरिएंस भी देंगे।

iPhone 16 Series Launch: इस दिन होंगे लॉन्च​

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro अगले महीने भारत में लॉन्च होने वाले हैं। ये नए मॉडल बड़े डिस्प्ले से लेकर बेहतर कैमरों तक, कई महत्वपूर्ण बदलावों के साथ आएंगे।​ ​सितंबर 2024 के लिए अपने कैलेंडर पर निशान लगा लें, जब iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro पहली बार लॉन्च होंगे। उम्मीद है कि 10 सितंबर को इन नए डिवाइस को पेश किया जाएगा।​

iPhone 16 Series Launch: डिजाइन और डिस्प्ले साइज​

अपकमिंग ​iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच का डिस्प्ले होगा, जबकि iPhone 16 Pro की बात करें तो इसमें 6.3 इंच की स्क्रीन होगी। दोनों मॉडल में पहले से पतले बेजल भी शामिल किये जाएंगे जो इस फोन की लुक बेहतर बनाएंगे।

कैमरा फीचर​

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro में एडवांस सेंसर के साथ नया कैमरा सेटअप होगा। आप बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस और बेहतर ऑप्टिकल जीम की उम्मीद कर सकते हैं। दोनों मॉडल में टेट्रा प्रिज्म 5x ऑप्टिकल जूम जबकि प्रो मैक्स में सुपर टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा मिल सकता है।​

नया कैप्चर बटन​

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro में नया कैप्चर बटन होगा, जो प्रेशर-सेंसिटिव कंट्रोल के साथ फोटो और वीडियो कैप्चर को बेहतर बनाएगा।​

बैटरी और चार्जिंग अपग्रेड​

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro अपडेटेड बैटरी के साथ लंबी बैटरी लाइफ के साथ आएंगे। प्रो मैक्स में 4,676mAh की बैटरी और प्रो में 3,355mAh की बैटरी होगी। दोनों मॉडल फास्ट 40W वायर्ड और 20W मैगसेफ चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमे मिलेगा।

नई A-सीरीज चिप्स और AI

​iPhone 16 Pro Max और iPhone 16 Pro दोनों में A18 चिप्स AI फीचर्स का सपोर्ट मिलेगा।​ और ये फोन को पहले से बेहतर फीचर्स से लैस होगा।

इतनी रहेगी कीमत

​iPhone 16 Pro Max की कीमत 1,59,900 रुपये से शुरू होने की संभावना जताई जा रही है, उधर  iPhone 16 Pro की कीमत संभवतः 1,34,900 रुपये से शुरू होगी।​

ये भी पढे़- http://Apple iPhone Offer: iPhone 15 पर अब तक की सबसे बेहतरीन ऑफर, 26000 रूपये से भी कम में मिलेगा ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version