Home गैजेट्स Google Pixel 7 Price Cut: 27 हजार रुपये सस्ता हुआ गूगल पिक्सल...

Google Pixel 7 Price Cut: 27 हजार रुपये सस्ता हुआ गूगल पिक्सल 7, ऐसे मिलेगा ऑफर का फायदा

Google Pixel 7 Price Cut: गूगल पिक्सल 7 में डिस्काउंट 1, 2 हजार रूपये का नहीं पूरे 27 हजार का बंपर डिस्काउंट मिल रहा है

Google Pixel 7 Price Cu
Google Pixel 7 Price Cu

Google Pixel 7 Price Cut: गूगल ने पिक्सल 9 सीरीज को लॉन्च कर दिया है, इस सीरीज के तहत कुल चार स्मार्टफोन ने धमाकेदार एंट्री की है ऐसे में अगर आप सोचते है कि जरूर कुछ सस्ता हुआ होगा तो बता दें कि गूगल पिक्सेल 7 प्राइस कट हुआ है और Pixel 9 Series में ये फोन लॉन्च हो गए हैं और इन फोन में एक से बढ़कर एक फोन बाजार में आएं है। पिक्सल 9 सीरीज में कई फोन लॉन्च हुए, चलिए जानते है इन फोन की खासयिते और कीमत सब

Google Pixel 9 सीरीज है दमदार

गूगल पिक्सल सीरिज में एक से बढ़कर एक फोन है इनमें Pixel 9, Pixel 9 Pro, Pixel 9 Pro XL और Pixel 9 Pro Fold शामिल हैं, Pixel 9 Pro Fold भारत में गूगल का पहला फोल्डबेल फोन है। गूगल की नई पिक्सल 9 सीरीज आते ही पुराने पिक्सल स्मार्टफोन पर डिस्काउंट ऑफर्स की झड़ी लग गई, पिक्सल 7 के दाम में भी भारी कटौती हुई है

Google Pixel 7 Price Cut: गूगल पिक्सल 7 Offer

गूगल 7 को फ्लिपकार्ट से खरीदने पर तगड़ी (Google Pixel 7) छूट मिल रही है, यहां से पिक्सल 7 को 27,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है और ये अब तक का सबसे बंपर डिस्काउंट इस फोन पर मिल रहा है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं चलिए जानते है बैंक ऑफर का फायदा आप इस फोन पर कैसे उठा सकते हैं।

Google Pixel 7 Price

गूगल पिक्सल 7 की कीमत की बात करें तो इसका 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत घटकर 32,999 रुपये हो गई है, इससे पहले इसकी कीमत 59,999 रुपये थी।

बैंक ऑफर का फायदा

गूगल पिक्सल 7 खरीदने पर बैंक ऑफर का भी फायदा मिलेगा, ICICI बैंक के कार्ड से 2,000 रुपये की छूट अलग से मिल सकती है और ये अब (Google Pixel 7 Bank Offer) तक की सबसे तगड़ी छूट है जिसका फायदा आप उठा सकते हैं और अपने यूज में ले सकते हैं।

Google Pixel 7 Features

पिक्सल 7 में 6.3 इंच का डिस्प्ले, टेंसर G2 चिपसेट, एंड्रॉयड 13 ओएस सपोर्ट, 50MP+12MP रियर और 10.8MP फ्रंट कैमरा जैसे शानदार फीचर्स दे रखे हैं इस फोन की लुक काफी बेहतरीन है और कई तरह के शानदार व हाई एडवांस्ड फीचर्स दे रखें है। इस फोन में कई स्लाइड दे रखी है जो इस फोन को दूसरे फोन से अलग बनाती है।

ये भी पढे़- http://Apple iPhone Offer: iPhone 15 पर अब तक की सबसे बेहतरीन ऑफर, 26000 रूपये से भी कम में मिलेगा ऐसे

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version