Home गैजेट्स IQOO 12 5G Launched: मोस्ट अवेटे्ड IQOO 12 5G दमदार फीचर्स और...

IQOO 12 5G Launched: मोस्ट अवेटे्ड IQOO 12 5G दमदार फीचर्स और तगड़े प्रोसेसर के साथ भारत में हुआ लॉन्च, 14 दिसंबर से होगी शुरू सेल

IQOO 12 5G Launched: iQOO 12 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हो गया है और अगर आप आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन आर्डर कर पाएंगे।

IQOO 12 5G Launched: iनया स्मार्टफोन iQOO 12 5G 12 दिसंबर को लॉन्च कर दिया गया है। बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ ये फोन आता है। यह भारत में यूजर्स के द्वारा मोस्ट अवेटे्ड फोन रहा है और इस फोन में कई ऐसे ए़डवांस फीचर दिए गए है जो इस फोन को आपकी तरफ खींचते हैं तो चलिए जानते है इस फोन के फीचर् और कीमत के बारे में विस्तार से..

iQOO 12 5G की कीमत

iQOO 12 5G की कीमत की बात करें तो यहां इसको 49,999 रुपये से शुरू किया गया है और दूसरे देशों जैसे Malaysia, Thailand, और Indonesia में वहां देशो की करेंसी के हिसाब से इसकी कीमत रखी गई है। जैसे 16GB RAM और 512GB वाले वेरिएंट की कीमत वहां THB 27,900 है

IQOO 12 5G के वेरिएंट की बात करें तो इसका 12GB/256GB वाला वेरिएंट 52,999 रुपये की कीमत पर आप खरीद सकते है और अगर इसके16GB/512GB वेरिएंट की बात करें तो इसकी कीमत 57,999 रुपये रहेगी। अगर आप HDFC और ICICI बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड को यूज कर रहे हैं तो इस पर आपको 3,000 रुपये का डिस्काउंट मिलता है। जबकि iQOO स्मार्टफोन और Vivo के एक्सचेंज ऑफर पर आप पूरे 5,000 का डिस्काउंट सीधे-सीधे पा सकते हैं।

कलर ऑप्शन

IQOO 12 5G के कलर ऑप्शन की बता करें तो इस मोबाइल फोन के लिए 2 कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं इसका पहला कलर ब्लैक और दूसरा वाइट है। साथ ही iQOO 12 5G स्मार्टफोन में 6.78 इंच कर्व्ड डिस्पले भी शामिल किया गया है और ये फोन 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ शामिल है। इस फोन के अंदर Qualcomm लेटेस्ट चिपसेट शामिल है। इसमें 5000mAh और चार्जिंग सपोर्ट 120W के साथ शामिल है।

इस दिन से शुरू होगी सेल

इस स्मार्टफोन की सेल की बात करें तो यह 14 दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसे अमेजन (Amazon) की वेबसाइट या ऐप से आप खरीद सकते हैं।

यह भी पढ़े- http://POCO C51 से करें खूबसूरत फोटोग्राफी, जानें फोन के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version