Home गैजेट्स iQOO 12 5G Pre Booking: आईक्यूओओ 12 5जी की प्री-बुकिंग आज से...

iQOO 12 5G Pre Booking: आईक्यूओओ 12 5जी की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें सारी खास बातें

iQOO 12 5G Pre Booking: आईक्यूओओ 12 की प्री बुकिंग आज से शुरू हो गई है, इसको आप बेहद ही आसानी से बुक कर सकते हैं।

iQOO 12 5G Pre Booking: आईक्यूओओ भारतीय बाजार में आने वाली 12 दिसंबर को उतारने जा रहा है। इसकी सबसे बड़ी खासयित ये है कि यह फोन देश में पहला Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर आधारित स्मार्टफोन होगा। आप भी अगर इस फोन की प्री बुकिंग करना चाहते हैं Amazon और iQOO स्टोर के जरिए आप इसको आसान से बुक कर सकते हैं।

iQOO 12 5G Pre Booking: iQOO 12 ऐसे करें बुक

प्री-बुकिंग के लिए ग्राहकों को iQOO.com या Amazon.in पर जाकर 999 रुपये का प्रायोरिटी पास खरीदना होगा। क्योंकि कंपनी के मुताबिक iQOO 12 प्रायोरिटी पास लिमिटेड नंबर में हैं और पहले आओ पहले पाओ वाली स्कीम पर बेसड है। कंपनी के मुताबिक iQOO 12 प्रायोरिटी पास को खरीदने के लिए आप जो राशि (999 रुपये) है वो रिफंडेबल है।

iQOO 12 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

iQOO 12 के अंदर6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, इसका रेजोल्यूशन 2800 × 1260 पिक्सल है और इस फोन में रिफ्रेश रेट 144Hz है, पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स तक शामिल है है। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 पर आधारित है। इस फोन की स्टोरेज की बात करें तो 16GB तक LPDDR5X RAM व 512GB तक UFS 4.0 की स्टोरेज दे रखी है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर आधारित है।

iQOO 12 का कैमरा सेटअप

iQOO 12 में शानदार कैमरा दिया हुआ है और इस फोन के रियर में OSI सपोर्ट तो दे ही रखी है और साथ ही 50MP प्राइमरी कैमरा व 50MP अल्ट्रावाइड कैमरा भी शामिल है इसके अलावा 64MP टेलीफोटो कैमरा भी दे रखा है। फोन के फ्रंट की बात करें तो 16MP का सेल्फी कैमरा दिया हुआ है। इस फोन में 120W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ बैटरी दे रखी है और ये बैटरी 5000mAh की है। इसके अलावा50W वायरलेस चार्ज का सपोर्ट भी इस फोन में मिलता है। इस फोन की लुक भी काफी बेहतर है, स्लिम लुक ग्राहकों को अपनी और ऐटरेक्ट कर रही है।

पढ़े- http://MOBILE CONNECTION NEW RULES: टेलीकॉम मिनिस्ट्री ने बदला पेपर KYC से जुड़ा नियम, 1 जनवरी से सिम कार्ड खरीदना हुआ आसान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version