
iQOO 9 Pro Discount Offer : आईक्यूओओ ने भारतीय बाजार में अपना एक मुकाम हासिल कर लिया है। और सन् 2020 में इस कंपनी ने भारत में अपना स्थान बनाया है। चीनी स्मार्टफोन कंपनी की बात करें तो इस बार भारत में अपने कई वर्षों को पूरा कर चुकी है। कंपनी ग्राहकों को भी अपने कई स्मार्टफोन्स पर बड़ी छूट का मौका दे रही है।
आज जिस फोन की हम बात करने जा रहे है उस फोन का नाम iQOO 9 Pro का है। पावरफुल और स्टाइलिश स्मार्टफोन बेहद ही शानदार है, और सबसे बड़ी बात ये है कि आप इसको 25 हजार की शानदार छूट के साथ ऑफर किया जा गया है, आइए जानते हैं इस फोन के बारे में विस्तार से….
iQOO 9 Pro Discount Offer : ऐसे मिलेगा फायदा
iQOO की इन दिनों सेल चल रही है और आप इस सेल से इस कंपनी के दमदार मॉडल पर बंपर छूट मिल रही है। आप इस दौरान कंपनी के कई धांसू स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट का शानदार मौका मिल रहा है। ऑफर्स का फायदा ग्राहक कंपनी की वेबसाइट और अमेजन से उठा सकते हैं ।
इस सेल में iQOO 9 Pro पर बड़ा डिस्काउंट कंपनी दे रही है । इस स्मार्टफोन को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था , लॉन्च के वक्त इसके 8GB रैम वेरिएंट की कीमत 64,990 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट की कीमत 69,990 रुपये में लिस्टेड था। इसके दोनों वेरिएंट्स की बात करें तो इनमें 256GB का स्टोरेज दिया गया है।
iQOO 9 Pro: Discount Offer
अब सेल में ग्राहक अब 8GB रैम वाले बेस वेरिएंट को 25,000 रुपये की बड़ी छूट के बाद महज 39,990 रुपये में खरीद सकते हैं ,हालांकि अमेजन और कंपनी की वेबसाइट पर ये फोन 44,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्टेड है।
ग्राहकों को लॉन्च प्राइस की तुलना में फोन पर 30,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है । जबकि 10000 रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को ICICI या HDFC बैंक कार्ड्स पर मिलेगा । दोनों ऑफर को जोड़कर ग्राहक 30,000 रुपये का प्रभावी डिस्काउंट पा सकेंगे।
iQOO 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्सफोन की बात करें तो इस फोन को Samsung Galaxy S22और प्रोसेसर Moto Edge 30 Pro सीरीज़ में भी देखा गया है । Snapdragon️ 8 Gen 1 पावरफुल प्रोसेसर, 50MP GN5 Gimbal कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 120W सुपर फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है । य़हल भारत का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जिसके साथ Snapdragon 8 Gen 1 SoC भी भारत में आया । iQOO 9 Pro प्रोसेसर के आर्किटेक्चर को तीन भागों में बांटा गया है।
पहला सिंगल आर्म Cortex-X2 सीपीयू है, जिसे 3GHz पर क्लॉक किया गया है। तीन बड़े Cortex-A710 कोर हैं, जो 2.49GHz पर क्लॉक किए गए हैं।जबकि अन्य चार छोटे Cortex-A510 कोर 1.785GHz की स्पीड पर क्लॉक किए गए हैं। ग्राफिक्स के लिए iQOO 9 Pro में Adreno 730 जीपीयू दिया गया है। प्रोसेसर में Snapdragon X65 5G मॉडम इंटीग्रेटेड है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।