Home गैजेट्स Free Netflix Recharge Plan: फ्री में देंखे Netflix, इस जियो प्लान में...

Free Netflix Recharge Plan: फ्री में देंखे Netflix, इस जियो प्लान में फ्री OTT बेनिफिट्स समेत कई धमाकेदार फायदे

Free Netflix Recharge Plan: अगर आप नेटफ्लिक्स का फ्री में इस्तेमाल (How to use Free Netflix) करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि इसके लिए आप जियो का एक खास प्लान अपना सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को ऐसा रिचार्ज प्लान ऑफर करता है जो फ्री OTT कंटेंट एक्सेस करने का मौका देता है, जिनमें नेटफ्लिक्स भी शामिल है।

Free Netflix Recharge Plan: अगर आप नेटफ्लिक्स का फ्री में इस्तेमाल (How to use Free Netflix) करना चाहते हैं तो आज की खबर आपके लिए बेहद काम की है क्योंकि इसके लिए आप जियो का एक खास प्लान अपना सकते हैं। जियो अपने यूजर्स को ऐसा रिचार्ज प्लान ऑफर करता है जो फ्री OTT कंटेंट एक्सेस करने का मौका देता है, जिनमें नेटफ्लिक्स भी शामिल है।

Free Netflix Recharge Plan: जियो का Free Netflix Plan 

रिलायंस जियो अपने चाहने वालों के लिए समय-समय पर कई प्लान ऑफर करती है। जिस प्लान की हम बात कर रहें वो प्लान 699 रुपये की कीमत वाला एक खास प्लान है। इसमें फ्री OTT बेनिफिट्स समेत कई अन्य धमाकेदार फायदे मिलते हैं। रिचार्ज के जरिए ऑल इंडिया किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और डेटा का बेनिफिट मिलता है।

Free Netflix Recharge Plan: Jio Rs 699 Recharge Plan Benefits

जियो का 699 रुपये वाला रिचार्ज प्लान बेहद ही खास है, इसकी सबसे बड़ी खासयित ये हैं कि किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है और साथ ही इस प्लान के साथ रोजाना 100 SMS और 100 GB डेटा का फायदा मिलता है। इस प्लान के साथ ग्राहक को 3 सिम दी जाती है, जिससे ये एक फैमली रिचार्ज प्लान भी है क्योंकि इसका फायदा एक दो नहीं तीन लोग उठा सकते हैं।

Netflix और Amazon Prime दोनों का फ्री सब्सक्रिप्शन ग्राहकों को दिया  मिलता है। बड़ी बात ये हैं कि इसमें ये कंपनी का  अब तक का सबसे सस्ता पोस्ट पेड प्लान है जो ओटीटी बेनिफिट्स के साथ आता है। इसलिए पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर यूजर को कई बेनिफिट् दिए जा रहे हैं और उनको काफी फायदा मिल सकता है। साथ ही आपके पॉकेट पर भी कम जोर पड़ सकेगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version