Home गैजेट्स Tech News: क्या होता है JPEG या PNG में फर्क और क्या...

Tech News: क्या होता है JPEG या PNG में फर्क और क्या है ये JPG, चलिए आप भी जानिए

Tech News: फोटो खीचने के बेशक आप शौकीन हो पर आपको ये भी नहीं पता होगा कि JPEG, JPG और PNG इन शब्दों में क्या क्या फर्क है और क्या इनका यूज होता है।

Tech News JPEG PNG
Tech News JPEG PNG

Tech News: अक्सर कम्पयूटर या फिर फोन में हम जब फोटो को क्लिक करते हैं तो फोटो जाकर गैलरी, डाक्युमेंट या किसी दुसरे फोल्डर में सेव हो जाती है पर इनका फोरमेट अलग अलग होता है इन फोर्मेट के पीछे की क्या है कहानी, JPEG या PNG में फर्क और क्या है ये JPG फाइल, क्या आप इनका मतलब जानते हैं और क्या आपको पता है कि इन तीनों में क्या फर्क है, नहीं तो चलिए बता देते हैं..

Tech News: JPEG इसे कहते हैं

JPEG या PNG और JPG में फर्क से पहले ये समझिए कि ​कंप्यूटिंग की भाषा में JPEG एक फाइल फॉर्मेट है और इसका मतलब जॉइंट फोटोग्राफिक एक्सपर्ट्स ग्रुप होता है।​

Tech News: इमेज फाइल फॉर्मेट

सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इमेज फाइल फॉर्मेट JPEG है और इसे डिजिटल इमेज को स्टोर करने और शेयर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Tech News: JPEG का इस्तेमाल

आप सभी लोग अक्सर JPEG का इस्तेमाल सोशल मीडिया, ब्लॉग कंटेंट और ईमेल के लिए करते हैं।

Tech News: JPEG और JPG​

​JPG और JPEG एक ही फाइल फॉर्मेट हैं, इनमें एकमात्र अंतर फाइल एक्सटेंशन में कैरेक्टर के नंबर का है। ​

Tech News: PNG क्या होता है​

​पीएनजी का फुल फॉर्म पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स होता है। यह भी एक फाइल फॉर्मेट ही है, जिसका इस्तेमाल रास्टर ग्राफिक्स को स्टोर करने के लिए किया जाता है।​

Tech News: JPEG और PNG में फर्क​

​JPEG और PNG में सबसे बड़ा फर्क यह है कि PNG में इमेज की क्वालिटी ज्यादा अच्छी लेकिन फाइल साइज ज्यादा होता है, वहीं JPEG में क्वालिटी थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन इसका फाइल साइज काफी कम होता है और ये काफी यूजफूल होती है। ​

Tech News: स्टोरेज भी करते है मैटर

इसके अलावा आप की फाइल चाहे किसी भी फोर्मंट में होती है पर उसके लिए स्टोरेज भी मैटर करता है स्टोरेज के दम पर ही ये निर्भर करता है कि आप कितना कर पा रहे हो कितना नहीं या फिर आपकी फाइल का साइज स्टोरेज के हिसाब से कितना सुटेएबल है।

इस बात का ध्यान फोटो फाइल फोर्मेट को रखने में करना चाहिए़।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े-http://AMAZON PART TIME EARNING: पार्ट टाइम के लिए अमेजन है बेस्ट, सिर्फ इतने घंटे करें काम, हर महीने कमाएं 60 से 90 हजार रूपये

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version