Home गैजेट्स Water Tank Cooling Tips: भंयकर गर्मी में छत की टंकी का पानी...

Water Tank Cooling Tips: भंयकर गर्मी में छत की टंकी का पानी अब रहेगा ठंडा, बस करें ये आसान काम

Water Tank Cooling Tips: गर्मी में छत पर रखी पानी की टंकी का पानी खौलने लगता है। इस पानी से हाथ धोना तक मुश्किल हो जाता है। ये स्थिति गर्मी में बहुत ही कॉमन है।

Water Tank Cooling Tips: गर्मी भंयकर पड़ रही है। और ऐसी गर्मी में छत पर टंकी का पानी खौलने लगता है। पानी इतना गर्म हो जाता है कि नहाना तो दूर हाथ धोने में जल जाते हैं। ऐसे में लोग अपनी पानी की टंकी को ठंडा रखने की तमाम कोशिश करते हैं। इससे बचने के लिए एक प्रॉपर सेटअप का इस्तेमाल होता है। आप इसे कैसे ठंड़ा रख सकते हैं, आइए जानते हैं..

Water Chiller करते हैं यूज

आपको मार्केट में Water Chiller के नाम से ऐसे प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे और इनका इस्तेमाल पानी की टंकी को ठंडा रखने में किया जाता है। ये बेहद ही कारगर प्रोडक्ट्स है। इस सेटअप की बात करें तो ये दिखने में किसी AC के आउटडोर यूनिट जैसा होता है और इस यूनिट को पानी की टंकी से जोड़ा जाता है, जिसकी वजह से पानी ठंडा रहता है।

इतनी होती है कीमत?

ये आपको अलग-अलग कीमत पर मिल जाएंगे. Water Chiller की कीमत 30 हजार रुपये से लाखों तक में हो सकती है। इस तरह के ज्यादातर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्रीज और ऑफिसेस में होता है। इतने पैसे सभी लोग खर्च नहीं कर सकते हैं।

Water Tank Insulation कवर

ऐसे में मार्केट में कुछ सस्ते ऑप्शन भी होते हैं और ऐसा ही एक ऑप्शन Water Tank Insulation कवर है। इस प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके आप पानी की टंकी को कुछ ठंडा रख सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपको Water Chiller वाला एक्सपीरियंस नहीं मिलेगा।

कम खर्च में हो जाएगा काम

ऑनलाइन मार्केट प्लेस की बात करें, तो Water Tank Insulation Cover बाजार में 2 हजार रुपये की औसत कीमत पर खरीद सकते हैं। इसको आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते है।

ये भी पढे- Coconut Water: चुटकियों में इन ट्रिक्स से पता लगाएं किस नारियल में है ज्यादा पानी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version