Home गैजेट्स Smartphone Battery Tips: फोन को बार-बार चार्ज करने की झंझट खत्म, अब...

Smartphone Battery Tips: फोन को बार-बार चार्ज करने की झंझट खत्म, अब घंटों चलेगी बैटरी, फॉलो करें ये टिप्स

Smartphone Battery Tips: स्मार्टफोन में जिस समस्या का सामना सबको करना पड़ता है, वो है इसे बार-बार चार्ज करना यानी बैटरी की प्रॉब्लम। शायद आप भी बार-बार इस परेशानी का सामना करते होंगे।

Smartphone Battery Tips: फोन आज इंसान की सबसे पहली जरूरत बन गई है, खाते-पीते, बैठते-उठते, सोते-जागते और आते-जाते हमेंशा फोन ही है जिस पर आप चिपके रहते हैं। फोन में बैटरी को बार-बार चार्ज ना करना पडे़। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए हम आपको बता रहे हैं ऐसी 3 खास टिप्स के बारे में जिनके साथ आप अपने फोन की बैटरी को लंबे समय तक चला सकते हैं।

Smartphone Battery Tips: फॉलो करें ये टिप्स

1. प्रोसेसर ऑप्टिमाइज़ेशन

स्मार्टफोन आजकल सभी के पास है और उसमें प्रोसेसर ऑप्टिमाइज़ेशन जितना बढ़िया क्वालिटी का दिया होगा, वो उतना ही बैटरी बैकअप में मदद करेंगा

2. ब्राइटनेस को करें कंट्रोल

स्मार्टफोन में लगी बैटरी खपत का बड़ा कारण बनती है। लंबी बैटरी लाइफ के लिए ब्राइटनेस को कंट्रोल करना जरूरी है। इसलिए आप ब्राइटनेस कंट्रोल का ध्यान रखें।

3. स्क्रीन ब्राइटनेस सेट

फुल ब्राइटनेस की जगह ऑटो ब्राइटनेस का इस्तेमाल करें या फिर 30 से 40 प्रतिशत के बीच स्क्रीन ब्राइटनेस सेट करें। इससे बैकअप शानदार मिलेगा।

4. हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ, लोकेशन सेटिंग्स को बंद रखें

अगर फोन में जरूरत नहीं है तो वाई-फाई, ब्लूटूथ, हॉटस्पॉट और लोकेशन सेटिंग्स  को ऑफ रखें। इससे बैटरी की ज्यादा खपत नहीं होगी।

5. पावर सेविंग्स मोड को ऑन करें

सबसे खास टिप्स है फोन में दिए गए पावर सेविंग्स मोड को ऑन करना। अगर आपके फोन में कम बैटरी बची है तो इस मोड को ऑन कर लें और जल्द बैटरी खत्म होने की टेंशन से आप मुक्ति पा सकते हैं।

7. अन्य सेंटिग्स को डिसेबल करें

पावर सेविंग्स मोड में फोन ऑप्टिमाइज़ होता है, इसीलिए बैटरी कम खर्च होती है। जरूरी फीचर्स के अलावा यह सेटिंग्स बाकी को डिसेबल कर देती है।

8. फोन का बिना जरूरत के ना चलाएं

फोन को बिना जरूरत के ना चलाएं। फोन पर वीडियो, रील-पोस्ट देखने में समय और बैटरी की खपत खराब ना करें, ना यूज होने पर फोन लॉक करके अपने पास रखें।

ये भी पढे- Vivo T3 Smartphone: धांसू कैमरा फीचर, दमदार बैटरी वाले वीवो के T3 मॉडल की जानें कीमत और स्पेशिफिकेशन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version