Android Phone Tips: जानिए फोन की इन जादूई Tips-Tricks के बारे में, हर काम हो जाएगा चुटकियों में

Android Phone Tip-Tricks: आज हम आपको एंड्राइड फोन से जुड़ी कुछ खास टिप्स के बारें में बताएंगे, जिनको जानकर आप अपने कई कामों को मिनटों में कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं...

Android Phone Tip-Tricks: हम हाथ में बेशक एंड्राइड फोन हो, पर हमें उससे जुड़ी कई फीचर्स के बारे में नहीं पता होता और यही कारण है कि हम कई खास फीचर्स का इस्ते माल नहीं कर पाते हैं, पर आज के लेख में हम आपको कई ऐसी जुड़ी बातें बताएंगे कि जिनको जानने के बाद आपके लिए कई चीजें आसान हो जाएगी…

Affordable Smartphones: मार्केट में धड़ल्लें से बिक रहे हैं ये किफायती और शानदार स्मार्टफोन्स, जानें कीमत-फीचर्स

1. Android Phone Tip-Tricks: डिजिटल वेलबीइंग फीचर्स का इस्तेमाल

लगाता मैसेज करते रहना और साथ ही बार-बार स्क्रॉल करने की हैबिट हेल्थ के लिए अच्छी नहीं होती है। Android 11 में एक स्पेशल फीचर होती है, और ये बेडटाइम मोड डिजिटल वेलबीइंग फीचर कहलाती है, इस फीचर से सबसे बड़ा बेनिफिट ये है कि निश्चित समय पर ये फीचर को साइलेंस करता है और स्क्रीन को ब्लैक-एंड-व्हाइट में बदल देता है, इससे लगातार स्क्रीन देखते रहने से आपकी आखों को बेहद आराम मिलता है

2. Android Phone Tip-Tricks: क्विक सेटिंग्स भी है जरूरी

क्विक सेटिंग्स भी एक बेहतर ऑप्शन है इसमे दो बार स्वाइप करके आप बेहतर विकल्प पा सकते है। ये सेटिंग्स इसलिए भी जरूरी होती है कि पहली स्वाइप-डाउन लिस्ट में आपको केवल पेंसिल आइकन प्रेस करें, इसके लिए आप फोकस मोड या डार्क मोड स्विच कर सकते हैं।

3. Android Phone Tip-Tricks: वेब से ऐप्स करें इंस्टॉल

वेब ब्राउजर में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ही आप ऐप्स को इंस्टॉल करें। आपको बता दें कि आपको उसी अकाउंट से लॉगिन करना होता है, जिससे पहले से फोन में लॉगिन है। इससे आपके फोन की स्पीड बनी रहेगी और फोन स्लो नहीं होगा।

4. Android Phone Tip-Tricks: स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प

एंड्रॉइड स्मार्टफोन में एक अच्छी बात ये भी है कि आप इस फोन की स्टोरेज को भी बढ़ा सकते हैं। ज्यादा स्टोरेज बढ़ाकर आफ अपनी खास फाइलों का एक समूह आप बना सकते हैं।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles