Internet Bank Fraud: साइबर क्राइम की बात करते हैं तो रोज अनेक केस सामने आ जाते है। दिन ब दिन इनकी संख्या बढ़ती जा रही है। भोले-भाले लोगों को साइबर क्रिमिनल आसानी से अपना शिकार बनाकर उनके खून पसीने की कमाई उड़ा ले जाते हैं। आजकल इंटरनेट बैंकिंग फ्रॉड काफी बढ़ गया है।
इस संदर्भ में कन्सर्ड ऑथोरिटी भी काफी कड़े कदम उठा रही है, पर फिर भी शातिर अपने काम को अंजाम दे ही देते हैं। इसके लिए आज हम आपको बेहद ही जरूरी 5 बातें बताएंगे, जिनको अपनाकर आप इंटरनेट बैंक फ्रॉड से बच पाएंगे, आइए जानते है
1. फिशिंग स्कैम से सावधान रहें
अनचाहे ईमेल या मैसेज पर ध्यान न दें, अगर आपके फोन या लैपटॉप पर कोई अनजान व्यक्ति लिंक या अटैचमेंट्स भेजता है, तो उस पर कभी भी क्लिक न करें। अक्सर हमारे फोन पर अनचाहे मैसेज्स, कॉल्स और ईमेल्स आती है जिन्हें हमें इग्नोर कर देना चाहिए, नहीं तो बड़े नुकसान में पड़ सकते हो।
2. मजबूत पासवर्ड बनाएं
अक्सर हम अपने बच्चे का नाम या पासवर्ड 1234 जैसा आसान पासवर्ड बना देते हैं और इसके अलावा जैसे जन्मतिथि या नाम से हमें बचना चाहिए इसलिए हमेशा एक अलग और मजबूत पासवर्ड रखें और समय-समय पर उसे बदलते रहें।
3. ऑफिशियल बैंकिंग ऐप्स
बैंकिंग ऐप्स को सिर्फ ऑफिशियल प्लेटफॉर्म से ही डाउनलोड करें, जैसे गूगल प्ले स्टोर या एपल ऐप स्टोर, कहीं और से APK फाइल्स डाउनलोड करने से बचें। इसलिए जितना हो सके आप अपनी सब बैकिंग ऐप्स के लिए बैंकिग साइट का ही इस्तेमाल करें।
4. सॉफ्टवेयर/ऐप्स अपडेट करें
अपने सॉफ्टवेयर और ऐप्स को अपडेट रखें ताकि साइबर अटैक के खतरे से बचा जा सके, ये अपडेट्स आपकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी को मजबूत बनाते हैं किसी भी अनजान ऐप पर क्लिक करके डाउनलोड करने की गलती ना करें।
5. पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल न करें
पब्लिक Wi-Fi का इस्तेमाल करने से बचें, और हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि आपका Wi-Fi पासवर्ड स्ट्रॉन्ग और सेफ हो। इसके साथ ही बैंकिंग या किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने के बाद हमेशा लॉग-आउट करें और ‘Keep me signed in’ को अनचेक रखें।