Home गैजेट्स Laptop Overheating Tips: गर्मियों में बम की तरह फट सकता है आपका...

Laptop Overheating Tips: गर्मियों में बम की तरह फट सकता है आपका लैपटॉप, नुकसान से बचने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

Laptop Overheating Tips: गर्मियों के समय इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का ज्यादा गर्म होना आम बात है। कई बार थोड़ी देर लैपटॉप इस्तेमाल करने के बाद लैपटॉप गर्म हो जाता है। अगर गर्मी में लैपटॉप को लगातार इस्तेमाल किया जाता है तो इसकी परफॉर्मेंस प्रभावित होती है और बैटरी जल्दी खराब हो जाती है। ऐसे में आप कुछ टिप्स को फॉलो करके लैपटॉप को ओवरहीटिंग की समस्या से बचा सकते हैं।

Laptop Overheating Tips
Laptop Overheating Tips

Laptop Overheating Tips: गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। भले ही मार्च का महीना चल रहा है लेकिन अभी भी टेंपरेचर काफी ज्यादा है। इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ( electronic gadgets )  के साथ ओवरहीटिंग ( laptop overheating problem) की समस्या काफी ज्यादा होती है। मई जून में तो प्रचंड गर्मी पड़ती है जिसके वजह से मोबाइल और लैपटॉप ओवरहीट हो जाते हैं। थोड़ी देर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का इस्तेमाल करने पर ऐसा लगता है वह बम की तरह फट जाएगा। कई बार तो होगा रेटिंग के कारण लैपटॉप और स्मार्टफोन में ब्लास्ट की खबरें भी सुनने को मिलती है।

गर्मी में लैपटॉप ओवर हिट करता है जिसकी वजह से उसके परफॉर्मेंस पर काफी बुरा असर होता है और कई बार तो ओवरहीटिंग के वजह से लैपटॉप खराब भी हो जाता है। ओवरहेड होने की वजह से बैटरी जल्दी डेड हो जाती है।आप कुछ टिप्स को फॉलो करके अपने लैपटॉप ( how to prevent overheating a smartphone laptop )  को गर्मियों के मौसम में भी कुल बना सकते हैं।

गर्मियों में इस तरह रखे लैपटॉप का ख्याल (Laptop Overheating Tips)

  • अगर आपके घर में AC लगा है तो कोशिश करें कि लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय AC ऑन कर ले। ऐसा करने से ओवरेटिंग की समस्या नहीं होगी।
  • अगर आपके घर में एयर कंडीशनर नहीं है तो लैपटॉप पर आप काम करते समय एयर कूलिंग पैड का इस्तेमाल करें। ऑनलाइन या ऑफलाइन बेहद कम रेट में आप इसकी खरीदारी कर सकते हैं।
  • कई बार ऐसा होता है लंबे समय से लैपटॉप का इस्तेमाल करने से लैपटॉप में गंदगी जमा हो जाती है जिसके वजह से ओवरराइटिंग की समस्या होने लगती है. गर्मी में लैपटॉप का इस्तेमाल करने से पहले आप ही से सर्विस सेंटर में जाकर दिखा ले।
  • अक्सर देखा जाता है कि लोग बेड पर या अपनी गोद में रखकर लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं जिसकी वजह से एयरवेंट्स बंद हो जाते हैं। इसके बाद ओवरहीटिंग की समस्या होने लगती है। इस छोटी सी गलती से आपकी जिंदगी खराब हो सकती है इसलिए लैपटॉप को टेबल पर रखकर ही इस्तेमाल करें।
  • लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए आप लैपटॉप में फालतू जितने भी एप्स हैं उन्हें डिलीट कर दे साथ ही स्क्रीन का ब्राइटनेस कम रखें। ब्राइटनेस कम रखने से ओवरहीटिंग की समस्या नहीं होगी। ऑपरेटिंग के कारण आपका लैपटॉप बम की तरह फट भी सकता है।

Also Read:Train Cancelled News: जरूरी खबर, रेलवे ने 20 मार्च से 30 अप्रैल तक इन ट्रेनों को किया कैंसिल, देखिए लिस्ट वरना बढ़ेगी परेशानी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version