Home गैजेट्स Lava Blaze Curve 5G: लावा ब्लेज कर्व की कीमत हुई कम, सिर्फ...

Lava Blaze Curve 5G: लावा ब्लेज कर्व की कीमत हुई कम, सिर्फ 15,749 रुपये में खरीदने का शानदार मौका पाएं यहां

Lava Blaze Curve 5G खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो ई-कॉमर्स साइट Amazon पर डिस्काउंट मिल रहा है, इसका फायदा आप कैसे उठा सकते हैं, आइए जानते हैं

Lava Blaze
Lava Blaze

Lava Blaze Curve 5G: मोबाइल की दुनिया में लावा फोन ने बेहद ही बढ़िया पहचान बनाई है और इस पहचान के चलते आज लावा के फोन यूजर्स की टॉप लिस्ट में शामिल है इन फोन में लावा के प्रीमियम क्वालिटी से लेकर लो रेंज तक के फोन शामिल है और फोन बेहद ही शानदार फीचर्स के साथ बाजार में पेश होते है।

बता दें कि ऐप्पल के फोन बाजार में शानदार लुक और फीचर्स के साथ आते हैं। बढ़िया डिजाइन वाले फोन बेहद ही बेहतरीन क्वालिटी के साथ आते हैं इन दिनों लावा ब्लेज कर्व पर काफी कीमत चल रही है चलिए जानते है इस पर क्या है डिसकाउंट

जरुर पढ़े- http://iPhone 16 Series Launched: आईफोन 16 प्लस और 16 प्रो मैक्स की धांसु एंट्री, कीमत-फीचर्स, प्री-ऑर्डर और बिक्री के बारे में सब कुछ जानें यहां

Lava Blaze Curve 5G: कीमत-बैंक ऑफर

Lava Blaze Curve 5G का 8GB/128GB वेरिएंट Amazon पर 16,999 रुपये में लिस्ट है, जबकि 17,999 रुपये में लॉन्च हुआ था। पर अब इसकी कीमत कम हुई है। OneCard क्रेडिट कार्ड से फ्लैट 1250 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है, जिसके बाद प्रभावी कीमत 15,749 रुपये हो जाएगी।

Lava Blaze Curve 5G: फीचर् और स्पेक्स

Lava Blaze Curve 5G में 6.67 इंच की FHD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। Lava Blaze Curve 5G के रियर में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। ये कैमरा सेटअप बेहद ही शानदार है और इसके साथ ही प्रोसेसर फोन में काफी अच्छा लगा हुआ है। Lava Blaze Curve 5G में ऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंशिटी 7050 प्रोसेसर है।

Lava Blaze Curve 5G: ये है शानदार क्वालिटी

फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया है और 2MP मैक्रो कैमरा भी शामिल किया गया है। फोन में सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा अवेलेबल है और लावा के इस नए फोन में 8GB LPDDR5 तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर भी दिया गया है।

बैटरी बैकअप

बैटरी बैकअप की बात करें तो Lava Blaze Curve 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। Dolby Atmos सपोर्ट यहां फिंगरप्रिंट सेंसर और बैटरी 5,000mAh की है और यहां 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ शामिल है।

ये भी पढ़े- http://iPhone 16 Pro और 16 Pro Max की हुई धांसू लॉन्चिंग, जानें क्या हैं नए फीचर्स और कीमत

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version