Home गैजेट्स Mahakumbh 2025 Cyber Scurity: महाकुंभ में साइबर सिक्योरिटी के हैं खास इंतजाम,...

Mahakumbh 2025 Cyber Scurity: महाकुंभ में साइबर सिक्योरिटी के हैं खास इंतजाम, फ्रॉड से ऐसे बचेंगे आप

Mahakumbh 2025 Cyber Scurity: महाकुंभ के मेले में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए व्यापक इंतजाम कर लिए गए हैं, जो आपको होने वाले फ्रॉड से बचाएंगे

Mahakumbh 2025 Cyber Scurity: महाकुंभ में साइबर सिक्योरिटी के लिए खास इंतजाम किये गए हैं। महाकुंभ के हर थाने में साइबर हेल्प डेस्क बनाई जा रही है, जहां साइबर एक्सपर्ट श्रद्धालुओं की मदद करेंगे और साइबर सिक्योरिटी की जानकारी देंगे। ये सभी इंतजाम आपको किसी भी तरह के होने वाले फ्राड से बचाएंगे। चलिए जानते हैं कि आपकी सेफ्टी व सिक्योरिटी के लिये क्या-क्या इंतजाम किये गए है।

Mahakumbh 2025 Cyber Scurity: ये हैं इंतजाम

AI और सोशल मीडिया

साइबर सुरक्षा को मजबूत करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), एक्स (पहले ट्विटर), फेसबुक और गूगल का इस्तेमाल किया जाएगा और साथ ही वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) की व्यवस्था की हुई है। प्रयागराज में 80 वैरिएबल मैसेजिंग डिस्प्ले (VMD) लगाए जा रहे हैं, जो श्रद्धालुओं को साइबर अपराधों से बचने के तरीके बताएंगे।

साइबर थाना

महाकुंभ में एक खास साइबर थाना बनाया गया है, जो श्रद्धालुओं को डिजिटल फ्रॉड से बचाने के लिए काम करेगा, और स्कैमर्स पर नजर रखी जाएगी। यहां पर मौजूद सभी अधिकारी इसके लिए पूरी तरह सजग हैं और किसी भी तरह के हुए फ्रॉड से बचाने के लिए तत्पर है। यहां आने वाले भक्तों का पूरा ध्यान रखा जाएगा और उचित समय पर उचित कार्रवाई भी की जाएगी।

की जाएगी कड़ी कार्रवाई

साइबर ठगों के फर्जी लिंक और वेबसाइटों पर नजर रखने के लिए एक टीम बनाई गई है, जिसने 50 संदिग्ध वेबसाइटों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। आपको बता दें कि साइबर सिक्योरिटी के लिए मोबाइल साइबर टीम भी एक्टिव रहेगी, जो श्रद्धालुओं को साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक करेगी और उनकी मदद करेगी। मोबाइल साइबर टीम किसी भी तरह के ऑनलाइन फ्रॉड के लिए तत्पर रहेगी।

हेल्पलाइन नंबर

महाकुंभ से जुड़ी किसी भी जानकारी या समस्या के लिए 1920 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है और श्रद्धालु केवल सरकारी वेबसाइटों (gov.in) का ही इस्तेमाल करके मदद ले सकते हैं। यह हेल्पलाइन नंबर सभी श्रद्धालुओं की काफी मदद करेगा ।

और पढ़े- iPhone Special Features: अब तक में सबसे पहले आएं iPhone में ये स्पेशल फीचर्स, यूज करके बोलेंगे तोबा-तोबा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर। 

 

Exit mobile version