Home गैजेट्स Mobile Settings Tips: मोबाइल की बढ़ जाएगी स्पीड, सेटिंग्स में तुरंत करें...

Mobile Settings Tips: मोबाइल की बढ़ जाएगी स्पीड, सेटिंग्स में तुरंत करें ये चेंज, अभी करें फॉलों

Mobile Settings Tips: मोबाइल में अगर आप भी गुड स्पीड चाहते हैं और चाहते हैं कि फोन चलाते हुए हैंग ना हो तो यहां कुछ खास टिप्स आपको बता देते हैं।

Mobile Settings Tips: मोबाइल हमारे कई जरूरी कामों के लिए बेहद यूजफूल है। सही मायने में कहें तो आज हम फोन के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। पर इन्हीं कामों के बीच अगर फोन हैंग हो जाता है या स्पीड बेहद स्लो हो जाती है तो ऐसे में काम तो रूक जाता है और साथ ही मूड भी खराब हो जाता है। इस तरह की परेशानियों से बचने के लिए आप कई बदलाव सेटिंग में ऐसे कर सकते हैं, जिनके बाद फोन आपका सटासट चलने लगेगा, तो आइए जानते हैं..

मेमोरी को करें चेक

अगर आपके फोन की स्टोरेज फुल दिखा रहा है तो उसे क्लियर जरूर करें। इससे फोन की स्पीड काफी कम हो जाती है और फोन हैंग भी करता है। फोन की स्टोरेज को कभी भी 70% से ज्यादा न भरें।

मीडिया फाइल्स को डिलीट करें

ज्यादा स्टोरेज वाली और अनावश्यक मीडिया फाइल को डिलीट करके स्टोरेज ज्यादा से ज्यादा खाली रखें।

प्री-इंस्टॉल ऐप को डिसेबल करें

जिन ऐप का इस्तेमाल आप नहीं करते हैं उन्हें डिसेबल करें या अनइंस्टॉल कर दें। इससे फोन की स्पीड काफी बढ़ जाती है।

बैकग्राउंड ऐप्स बंद करें

यदि आपका फोन जरूरत से ज्यादा स्लो चल रहा है तो आपको बैकग्राउंड ऐप्स को बंद कर देना चाहिए।

नेटवर्क कनेक्शन की जांच करें

यदि आपका मोबाइल नेटवर्क बार-बार स्विच कर रहा है तो यह फोन की परफॉर्मेंस को खराब कर सकता है। नेटवर्क की जांच करें और इसे स्टेबल नेटवर्क पर सेट करें।

डाटा सेविंग मोड चालू करें

डाटा सेविंग मोड से आपका डेटा भी बचेगा और फोन भी ठीक से काम करेगा।

फोन को अपडेटरखें

फोन को अपडेट करते रहना बेहद जरूरी है। इससे ऐप्स स्मूथलि काम करती हैं और फोन की हैंग नहीं होता।

ऑटो-अपडेट डिसेबल करें

आपको मैनुअल रूप से फोन को अपडेट करना चाहिए। फोन और ऐप्स को ऑटो-अपडेट पर लगाने से यह लगातार अपडेट होते रहते हैं और फोन की परफॉर्मेंस को खराब करते हैं और डेटा खपत भी करते हैं।

और पढ़े- SMART TV SALE 2024: बजट सिर्फ 10 हजार हैं? तो 32 इंच के ये धांसू स्मार्ट टीवी है बेहतरीन ऑप्शन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version