
Motorola Edge 60s: मोटरोला स्मार्टफोंस को इंडियन मार्केट में लोग बेहद पसंद करते हैं। कंपनी के द्वारा ग्लोबल मार्केट में मोटोरोला का एक नया स्मार्टफोन जल्द ही पेश किया जाएगा जिसका नाम होगा Motorola Edge 60s। इस स्मार्टफोन के रैम स्टोरेज कंफीग्रेशन और कुछ बिल्ड डिटेल्स के बारे में जानकारी सामने आई हैं। तो आईए जानते हैं इस स्मार्टफोन के बारे में डिटेल्स…
Motorola Edge 60s Launching Date & Design
कंपनी के द्वारा Weibo पोस्ट में बताया गया है कि Motorola Edge 60s स्मार्टफोन को चीन के मार्केट में 8 मई 2025 को लांच किया जाएगा। इस स्मार्टफोन में IP68+IP69 रेटिंग से जो कि डस्ट और वाटर रेटिंग्स के लिए दिया गया है। इस स्मार्टफोन में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का फीचर भी मिलने वाला है जो की स्मार्टफोन को और भी ज्यादा खास बना देगा।
मोटरोला के इस स्मार्टफोन के ऑफिशियल लिस्टिंग से पता चलता है कि यह हैंडसेट 12GB+256GB और साथ ही 12GB+512GB रैम और स्टोरेज कंफीग्रेशन में आएगा। इस स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो यह ग्लेशियर मिंट, मिस्टी आइरिस, और पोलर रोज कलर ऑप्शन में आएगा।
इसका बैक पैनल थोड़ा उभरा हुआ रैक्टेंगुलर कैमरा माड्यूल है। कवर्ड डिस्प्ले में बहुत पतले एक समान वेजल्स और टॉप पर सेंटर एलाइड होल पंच कटआउट है।राइट ऐज पर वॉल्यूम रोकर और पावर बटन दिया गया है।
Motorola ने कंफर्म किया कि Motorola Edge 60s के साथ स्टैंडर्ड Motorola Edge और Edge 60 Pro वेरिएंट्स भी आएंगे। Motorola Razr 60 और Razr 60 Ultra फोल्डेबल स्मार्टफोन्स भी Edge 60 सीरीज के साथ उसी तारीख को लॉन्च होंगे।
Motorola Edge 60s में 6.7-इंच 1.5K pOLED कर्व-एज डिस्प्ले होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलेगा। इसमें OIS सपोर्ट के साथ 50-मेगापिक्सल Sony LYT-700C प्राइमरी कैमरा और 13-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड कैमरा हो सकता है। फ्रंट में 32-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा मिल सकता है।
Edge 60s वेरिएंट में MediaTek Dimensity 7400 प्रोसेसर होगा और 5,500mAh बैटरी मिलेगी, जिसमें 68W वायर्ड और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट होगा। हैंडसेट की थिकनेस 8.2mm हो सकती है और वज़न 190g हो सकता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।