Home गैजेट्स Neck Air Conditioner: गले में डालकर घूमने वाला ये है शानदार सस्ता...

Neck Air Conditioner: गले में डालकर घूमने वाला ये है शानदार सस्ता AC, बिल्कुल नेकबैंड जैसा

Neck Air Conditioner: नेकबैंड जैसा दिखने वाला एसी देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। चलिए जानते है इसकी फीचर्स और कीमत के बारे में

Neck Air Conditioner: चिलचिलाती इस गर्मी में हर इंसान राहत के पलो को ढूंढता है। जहां शूकून मिले, बस वहां लेने लग जाता है। एसी, कूलर, पखें इन गर्मियों में सबका सहारा बनते है। काम की वजह से कहीं आपको भी बाहर जाना पड़ सकता है।

अगर आपको भी सफर में गर्मी लगती है और आप एक ऐसी चीज खरीदना चाहते हैं जिसे पहनकर आपको ठंडा-ठंडी हवा महसूस हो तो ये एसी आपके काम आएंगे। ठंडी हवा का मजा लेने के लिए इन एसी को आप गले में पहनकर घूम सकते हैं यही नहीं ये काफी छोटे और हल्के हैं और बिलकुल नेकबैंड कि तरह लगते हैं।

नेकबैंड वाला एसी ऑनलाइन मिलेंगे सस्ते

यहां हम आपको जिन नेक एयर कंडीशनर के बारे में बताएंगे उन्हें आप ऑनलाइन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो, अमेजन और फ्लिपकार्ट से काफी सस्ते में खरीद सकते हैं आपको बता दें कि मीशो पर आपको नेक फैन फ्री डिलीवरी ऑप्शन के साथ मात्र 1,296 रुपये में मिल रहा है। जिसको आप कैश ऑन डिलीवरी या फिर कार्ड से पेमेंट करके खरीद सकते हैं।

अमेजन: नेक फैन 500 रुपये से कम में

ARUI पोर्टेबल रिचार्बेल नेक फैन आपको 53 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 469 रुपये में मिल रहा है

फ्लिपकार्ट पर मिल रहा डिस्काउंट

वैसे इस फैन की ओरिजनल कीमत 1,999 रुपये है लेकिन आप इसे 67 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ मात्र 649 रुपये में खरीद सकते हैं ये आपके लिए अब तक की बंपर ऑफर है। बताए गए नेक फैन के अलावा भी आपको कई ऑप्शन मिल रहे हैं, जिन पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म एक से बढ़कर एक डील ऑफर कर रहे हैं।

ऑनलाइन मिलेंगे कई ऑप्शन

इस तरह नेकबैंड जैसे दिखने वाले कई एसी आपको मिल जाएंगे जिनको खरीद कर आप अपना बना सकते हैं और इनको ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे अमेजन, मीशो, फ्लिपकार्ट की तरफ से आप खरीद सकत ेहैं।

और पढ़े- Air Conditioning Tips & Tricks:: कम बिजली खर्च में पाएं AC से पूरी की पूरी कूलिंग,इन शानदार टिप्स का रखें ध्यान

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर

Exit mobile version