Home गैजेट्स Phone Hacking Tips: फोन हैक होते ही करें ये काम, बच जाएगी...

Phone Hacking Tips: फोन हैक होते ही करें ये काम, बच जाएगी जिंदगी भर की कमाई

Phone Hacking Tips: आए दिन ये खबर आती है कि फोन हैक हो गया है और इतना फंड निकल गया है, पर आप इसके लिए सावधान रह सकते हैं।

Phone Hacking Tips: फोन में सेटि्ग्स के कई ऑप्शन होते है जो आपको किसी बड़े नुकसान से बचा सकते हैं। अक्सर फोन हैक होने की खबर सामने आती रहती है। जिसकी वजह से काफी बड़े नुकसान होते हैं। ​कई ऐसे ऐप और सॉफ्टवेयर आ गये हैं, जिनकी मदद से लोगों के फोन हैक किए जाते हैं​। इससे जिंदगी भर की कमाई की खो सकती है। फोन हैक करके आपकी निजी और बैंकिंग जानकारी चुराई जा सकती है, जिससे आपकी गाढ़ी कमाई उड़ा ली जाएगी

फोन हैक होते ही करें ये काम

यदि आपका फोन हैक हो जाए तो सबसे पहले फोन से अनजान ऐप हटा दें। आपको पब्लिक WiFi यूज करने से भी बचना चाहिए। वाईफाई को तुरंत बंद कर देना चाहिए, जिससे कि किसी भी तरह के नुकसान से बचा सकते हैं।

सिक्योर मोड में करें स्टार्ट

इसके बाद तुरंत फिर फोन को रीस्टार्ट करें। फोन को रीबूट करने पर ये सिक्योर मोड में चालू हो जाएगा और आपकी समस्या हल हो जाएगी। इसके लिए आपको बिल्कुल सावधान रहने की जरूरत है।

एंटीवायरस से स्कैन करें

फोन चालू होने पर एक एंटीवायरस से इसे स्कैन करें। ये काम आपको समय-समय पर करना चाहिए ताकि वायरस और मैलवेयर की पहचान हो सके। और किसी भी तरह के होने वाले नुकसान से बचा जा सके।

फैक्ट्री रीसेट

यदि समस्या बरकरार रहे तो फोन को फैक्ट्री रीसेट करके डिफॉल्ट सेटिंग पर रिस्टोर करें। इससे सारी गड़बड़ वाली सेटिंग्स हट जाएगी। इसके लिए डिफॉल्ट सेटिंग को रिसेट करें और आगे के स्टेप्स को फॉलो करें

फोन अपडेट करना है जरूरी

फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करते रहें। इससे फोन की सिक्योरिटी बढ़ती है और नई फीचर्स के साथ फोन का बैलेंस बना रहता है।

बैंकिंग सर्विसेज तुरंत ब्लॉक करवा दें

यदि आपको अभी भी लगता है कि आपका फोन हैक्ड (Hacked) है तो अपनी बैंकिंग सर्विसेज तुरंत ब्लॉक करवा दें ताकि आपके साथ फ्रॉड न हो सके

Also Read- Instagram DP: इंस्टाग्राम पर अपनी स्टोरी रील्स के साथ ऐसे लगाएं मस्त गाना ऐसे, हर कोई हो जाएगा दीवाना

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर

Exit mobile version