Home गैजेट्स Phone charging Tips: क्यों नहीं करना चाहिए फ़ोन को 100% चार्ज? ये...

Phone charging Tips: क्यों नहीं करना चाहिए फ़ोन को 100% चार्ज? ये है इसकी असली वजह

Phone charging Tips: सोशल मीडिया के दौर में लोग स्मार्ट फोन का इतना ज्यादा यूज करते हैं कि बैटरी भी जल्दी डाउन हो जाती है। फोन को 100 प्रतिशत रिचार्ज नहीं करना चाहिए पर क्या जानते हैं उसके पीछे का कारण

Phone charging Tips: एडवांस टैक्नोलॉजी से लैस स्मार्ट फोन ने लोगों की जिंदगी को आसान बना दिया है। फोन आज हमारी पहली जरूरत बन गई है। फोन का इस्तेमाल ऐसा हो गया है कि किसी दूसरे काम की हम फूर्सत ही नहीं मिलती है। सोशल मीडिया के दौर में लोग स्मार्ट फोन का इतना ज्यादा यूज करते हैं कि बैटरी भी जल्दी डाउन हो जाती है, तो चलिए जानते है क्यों..

Phone charging Tips: 100% चार्जिंग ना करें

अब पूरा दिन फोन यूज करने के लिए बैटरी चार्ज तो रखनी होगी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि 100% चार्जिंग रखना खतरे से खाली नहीं है। जो भी लोग अपने फोन को रात में फुल बैटरी के लिए चार्ज पर लगा छोड़ देते हैं, उनको ये जान लेना चाहिए कि ये बेहद ही खतरनाक साबित हो सकता हैं।

बैटरी लीथियम आयन

दरअसल, स्मार्ट फोन की बैटरी लीथियम आयन से बनी होती है, जो 30 से 50% चार्जिंग पर सबसे बेहतर काम करती है। लेकिन इसी बैटरी को अगर 100% चार्ज किया जाए तो स्मार्ट फोन की बैटरी परफॉर्मेंस पर बहुत खराब असर पड़ता है। रात को फोन चार्जिंग पर लगाकर छोड़ने से बैटरी खराब हो सकती है। कई बार की वजह से बैटरी फटने का खतरा भी बना रहता है।

स्मार्टफोन को घर के सोफे और बिस्तर पर रखकर चार्ज नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से स्मार्टफोन बिल्कुल गर्म हो जाता है और इससे बैड या सोफा आग पकड़ सकता है।

कुछ लोग स्मार्ट फोन को चार्ज पर लगाकर यूज करने लगता है, जबकि ये चीज बिल्कुल भी ठीक नहीं है। बता दें कि इससे फोन की परफॉर्मेंस और चार्जिंग कैपेसिटी डाउन होती है।

बता दें कि लीथियम ऑयन बैटरी की लाइफ 2 से 3 साल तक होती है, जिसकी चार्जिंग साइकिल 300 से 500 चार्ज रहती है। इसका सीधा मतलब है कि आप स्मार्ट फोन की बैटरी को 300 से 500 बार 0-100% चार्ज कर सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Samsung Big TV Days Sale: बंपर ऑफर, फ्री मिलेगा ये खास TV, और भी ऑफर जानें यहां

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

Exit mobile version