
New Smartphones Of 2024: कंपनी साल 2024 में एक से बढ़कर एक फोन को लॉन्च कर रही है। इस साल नये फोन को लॉन्च करने की घोषणा कंपनियां पिछले ही साल कर चुकी थी। बड़ी कंपनियां जैसे वनप्लस, सैमसंग, गूगल पिक्सल 9 को साथ शाओमी और ऐप्पल के कई मोस्ट अवेटेड् फोन इन दिनों लॉन्च हो रहे है। अगर ऐसे में आप भी नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपको यहां बेहतरीन ऑप्शन और विकल्पों की जानकारी देंगे, तो चलिए जानते हैं.. इन फोन के बारे में..
New Smartphones Of 2024: बेहतरीन है ये स्मार्टफोन
Google Pixel 9
गूगल Pixel 9 सीरीज की बात करें तो ये मोस्ट् अवेटे्ड लिस्ट में शामिल है और इसके अंदर भी Pixel 9 और Pixel 9 Pro शामिल हैं। इन फोन्स के लॉन्च होने की बात करें तो ये अक्टूबर 2024 में लॉन्च होने की संभावना जताई जा रही है।
OnePlus 12
वनप्लस यूजर भारत में मिलियन की संख्या में है, पर अब वनप्लस 12 का फोन इस कंपनी का बेहद ही शानदार फोन है और इस फोन का इंतजार काफी है और दूसरी बड़ी बात ये है कि यह फोन 2024 में भारत में ये फोन काफी सुर्खियों में है और लोगों की कसौटी पर खरा उतर रहा है।
Samsung Galaxy S24 Series
सैमसंग की प्रीमियम सीरीज का भी भारतीय ग्राहक काफी इंतजार कर रहे है, बता दें कि इस सीरीज में Samsung Galaxy S24, Galaxy S24 Plus, Galaxy S24 Ultra पेश होंगे। सभी फोन शानदार फीचर और कैमरा क्वालिटी के साथ आ रहे हैं।
Xiaomi 14
Xiaomi नें पहले ही चीन में Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन को पेश करने की घोषणा कर दी है और अब इसे 2024 में भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसका भी यूजर को काफी इंतजार है।
ये भी पढ़े- http://Room Heater For Winter: बजाज, ओरिएंट, हैवल्स और उषा के रूम हीटर पर Winter Appliances Fest में भारी छूट, अब नहीं रहेगी ठड़
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे