Home गैजेट्स New Year 2024 Gift From Amazon: अमेजन का अपने सबस्क्राइबर को न्यू...

New Year 2024 Gift From Amazon: अमेजन का अपने सबस्क्राइबर को न्यू ईयर गिफ्ट, अब से सस्ती हो गई Prime मेंबरशिप

New Year 2024 Gift From Amazon: अमेजन ने अपने ग्राहकों को इस नए साल पर अमेजिंग गिफ्ट दिया है, अमेजन नें प्राइम मेंबरशिप को सस्ता कर दिया है।

New Year 2024 Gift From Amazon: नए साल से पहले अमेजन की ओर से ग्राहकों को मिला न्यू ईयर गिफ्ट मिल गया है, अमेजन ने की Amazon Prime Lite की कीमत में कटौती कर ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है, जिसें सभी सबस्क्राइबर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं आपको बता दें कि इस न्यू ईयर गिफ्ट में अमेजन ने लाइट (Amazon Prime Lite 2024 Membership Price) मेंबरशिप के एनुअल प्लान को 999 रुपए में लॉन्च किया गया था, पर डिस्काउंट के बाद अमेजन प्राइम के लाइट सब्सक्रिप्शन का एनुअल प्लान अब आपको 799 रुपए का मिलेगा। पूरे 200 रूपये का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है।

New Year 2024 Gift From Amazon: नई कीमत

अमेजन ने स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप वाले प्लान की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है और ये प्लान अब भी 1499 रुपए का मिल रहा है। बता दें किं (New Amazon Prime Membership Price) अमेजन प्राइम लाइट सब्सक्रिप्शन बेनिफिट्स कुछ हद तक स्टैंडर्ड प्राइम मेंबरशिप जैसे हैं, बिना एक्स्ट्रा खर्च के वन डे और सेम डे फास्ट डिलीवरी मिलती है।

New Year 2024 Gift From Amazon: बेनिफिट्स

प्राइम स्टैंडर्ड और प्राइम लाइट के बीच अंतर इतना है कि लाइट यूजर्स मोबाइल में 720 पिक्सल में प्राइम वीडियो देख सकते हैं, वहीं स्टैंडर्ड यूजर टीवी में भी एक्सेस कर सकते हैं इससे अमेजन के सभी ग्राहकों को फुल डिस्काउंट के साथ कई अन्य फीचर्स का भी एंजॉय करने का मौका मिलेगा।

New Year 2024 Gift From Amazon: अंतर

अगर इन दोनों में अंतर की बात करें तो लाइट यूजर्स को लाइव स्पोर्ट्स और टीवी शोज के दौरान एड्स दिखेंगी, लेकिन स्टैंडर्ड यूजर्स को एड-फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा। और ये दोनों में एक मेजर फर्क होगा।

क्या है अमेजन प्राइम मेंबरसिप

Amazon अपने योग्य ग्राहकों को ₹1499 में Prime वार्षिक योजना के लिए POD (पे ऑन डिलीवरी) का इस्तेमाल करके भुगतान करने का बेहतरीन ऑप्शन देता है। इसमें इसमें कैश पेमेंट, कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग द्वारा भुगतान भी शामिल है।

यह भी पढ़े- http://Call Forwarding Scam Alert: सावधान, खाली ना हो जाए आपका Account!, भूलकर भी ना करें ये कोड डायल

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version