Nokia: देश की टेलिकॉम कंपनियों में अपनी अलग पहचान रखने वाली नोकिया का नाम सबसे पुरानी कंपनियों में शुमार है, नोकिया के फोन जहां लंबी अवधि तक यूज के लिए जाने जाते हैं वहीं उसकी फीचर्स भी अनोखी व अद्बभूत है। हाल ही में Nokia 105 और Nokia 106 4G ये दो फोन लॉन्च हुए है, इनकी बिक्री भारत में ऑफलाइन और ऑनलाइन स्टोर से शुरू हो गई है। Nokia 105 के कलर ऑप्शन्स की बात करें तो चारकोल, शियान और रेड कलर में उपलब्ध है, जबकि Nokia 106 4G के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये चारकोल और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
Jio Plan: 84 दिन की वैलिडिटी वाला जियो के इस प्लान में, रोज मिलता है 2GB डेटा, कॉलिंग और SMS भी
Nokia: इनबिल्ट UPI 123PAY फीचर भी है शामिल
जो दो नए फोन शामिल हुए है, इनमें Nokia 105 2023 और Nokia 106 भी शामिल हैं। इन दोनों फोन को NPCI के साथ मिलकर पेश किया है। नोकिया के इन दोनों फोन में इनबिल्ट UPI 123PAY फीचर है जिसकी मदद से यूजर्स स्मार्टफोन की तरह ही फीचर फोन से यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे।
Nokia 105 के फीचर्स
NPCI ने बेहद ही खास तौर से इसको डिजाइन किया है इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गएं है जैसे IPS डिस्प्ले
और Nokia 105 में 1000mAh की बैटरी भी शामिल है। इसके अलावा Nokia 106 4G में पॉवर के लिए 1450mAh की बैटरी को दिया गया है। Nokia 105 और 106 दोनों ही 4G फोन है और इसमें वायरलेस FM रेडियो मॉड भी दिया गया है। इसके अलावा Nokia 106 4G में इनबिल्ट MP3 प्लेयर है।
Smartphone Under 13000: इन शानदार फोन्स का कोई जवाब नहीं, धांसु लुक और जबरदस्त फीचर्स भी
Nokia 105 और Nokia 106 4G की कीमतें
Nokia 105 और Nokia 106 4G की कीमत की बात करे तो नोकिया 105 की 1,299 रुपये और वहीं नोकिया 106 4जी की कीमत 2,199 रुपये रखी गई है। Nokia 105 को चारकोल, शियान और रेड कलर में, जबकि Nokia 106 4G को चारकोल और ब्लू कलर में खरीदा जा सकता है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें