
Nokia 1100 5G : मोटरोला के बाद अगर कोई सबसे पुरानी फोन कंपनी है तो वह कोई और नहीं बल्कि नोकिया ही है. आज के इस दौर में जहां एक तरफ नए-नए फोन लॉन्च हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ नोकिया भी जी जान लगाकर ग्राहकों को हर संभव कोशिश कर अच्छे स्मार्टफोन देने की कोशिश में है. इसी कड़ी के अंदर अब नोकिया ने टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ते हुए देख, अपना नया कीपैड वाला 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने का ऐलान कर डाला है.
दोस्तों अब बहुत ही जल्द नोकिया लाने वाला है अपना Nokia 1100 5G Smartphone इसमें आपको काफी सारी सुविधा मिलने वाली है जो ग्राहकों को काफी पसंद आएंगी. वहीं इसका कैमरा भी अच्छा दिया गया है. इसकी खूबियां और इसके स्पेसिफिकेशन क्या कुछ होने वाले है आइए जानते है.
https://vidhannews.in/gadgets/iqoo-9-pro-5g-there-was-loot-there-was-fun-grab-the-iqoo-9-pro-5g-smartphone-quickly-with-such-a-huge-discount-06-09-2023-66875.html?amp=1
Nokia 1100 5G Smartphone Display Specifications
Nokia 1100 5G की डिस्प्ले आपको बता देते है. इसमें आपको दी जा रही है क्यूट लुक वाली 3.7 इंच की अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन. यह फोन एक ऐसा फोन है जो कीपैड के साथ 5G सुविधा देने वाला है. इसकी डिस्प्ले आपको फुल गोरिल्ला कॉलिंग ग्लास की प्रोटेक्शन के साथ दी जा रही है.
वहीं नोकिया के इस फोन के इंटरनल स्टोरेज की अगर बात करें तो इसमें आपको ऑप्शन मिलने वाले है जो कि 4GB/ 6GB/ 8GB की RAM के साथ 64GB/128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिलेंगे.
Nokia 1100 5G Smartphone Battery
इसमें आपको पावरफुल बैटरी दी जा रही है, जो 7200mAh की होगी. इसकी बैटरी आपको इतनी दमदार बैटरी दी जा रही है जो दो दिन तक चलने वाली है.
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें
यह भी पढ़ें :
https://vidhannews.in/gadgets/oh-my-god-there-is-loot-buy-samsung-galaxy-m04-only-in-449-know-how-and-where-05-09-2023-66674.html?amp=1