Home गैजेट्स OnePlus Nord N30 SE स्पेशल फीचर्स के साथ आकर्षित लुक में करें...

OnePlus Nord N30 SE स्पेशल फीचर्स के साथ आकर्षित लुक में करें ऑर्डर, जानिए कीमत

OnePlus Nord N30 SE: वनप्लस का वनप्लस नॉर्ड एन 30 एसई 5G Smartphone शानदार स्पेसिफिकेशन और बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ करें ऑर्डर.

OnePlus Nord N30 SE: वनप्लस के स्मार्टफोन सबसे ज्यादा बिक्री करने वाले स्मार्टफोन में शामिल है. इसी बीच वनप्लस का एक नया स्मार्टफोन जमकर बिक्री करता हुआ दिख रहा है. यह फोन कोई और नहीं बल्कि OnePlus Nord N30 SE 5G Smartphone है.

इसमें आपको शानदार वीडियो और फोटो के लिए कैमरा दिया गया है, जिससे आप बेहतरीन वीडियो बना सकते है तो शानदार फोटो ले सकते है. वहीं इसके सारे के सारे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन आधुनिक और ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन पर आधारित दिया है. आइए जानते है इस फोन की पूरी जानकारी पूरे विस्तार से.

वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई की कीमत जानें

कीमत की अगर जानकारी दें तो आपको बता दें इस वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई के 4 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट को आप लगभग 13,600 रूपये तक खरीद सकते है. इसके अंदर अपको इसका ब्लैक और सियान स्पार्कल कलर ऑप्शन दिया जा रहा है.

वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जाने

इसमें अपको सभी फीचर्स एकदम न्यू दिए है. अपको इसमें डिस्प्ले दी जा रही है फुल एचडी वाली फुल गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन में 6.72 इंच की जो अपको 2,400 x 1,080 पिक्सल के साथ साथ एलसीडी पैनल में मिलेगी. इस स्क्रीन का प्रोसेसर आपको डाइमेंशन में 6020 SoC चिप के साथ दिया जायेगा. इंटरनल स्टोरेज इसका आपको 4GB रैम और 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ मिलने वाला है. इसके अलावा इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 13-आधारित OxygenOS 13.1 के साथ रन करेगा.

वनप्लस नॉर्ड एन30 एसई का कैमरा

वीडियो के लिए और फोटोग्राफी के लिए इसमें अपको डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें 50-मेगापिक्सल का पहला यानी प्राइमरी सेंसर लेंस वाला कैमरा दिया जाने वाला है. दूसरा कैमरा इसका आपको 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर लेंस के साथ दिया जायेगा. इसके अलावा इसमें सेल्फी लवर्स के लिए 8 -मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है.

OnePlus Nord N30 SE की दकदार बैटरी

बैटरी की जानकारी भी अपको बता देते है. इसमें अपको तगड़ी बैटरी अपको 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी, जो 5000 mAh की होगी.

दिलों को धड़काने के लिए Yamaha RX 100 होगी पेश, मिलेगा तगड़ा इंजन और खास फीचर्स

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

Exit mobile version