
Realme 12, Realme 12+ Launching Date: कंपनी अपने Realme 12 और Realme 12+ स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयारी पूरी कर ली है। टिपस्टर सुधांशु अंबोरे के ऑफिशियल अकाउंट से हमें ये जानकारी मिली है, यह वहीं है इन्होंने Realme 12+ की फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी थी। लीक जानकारी के मुताबिक 6 मार्च को दोपहर 12:00 बजे Realme 12 Pro+ और 12+ 5G मॉडल को भारत में पेश कर दिया जाएगा।
Exclusive: Realme 12 and Realme 12+ smartphones will be launching in India on 6th March at 12:00 PM.
Unless Realme makes any last-minute changes. pic.twitter.com/sv94qJovL8
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) February 19, 2024
बता दें कि यही मॉडल कंपनी 29 फरवरी, 2024 को मलेशिया में भी रिलीज करने जा रही हैं, Realme 12+ 5G को और कई दूसरे देशों में भी पेश किए जाने की संभावना जताई जा रही है, चलिए तो आपको Realme के आगामी स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं..
Realme 12+ के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
लीक जानकारी के अनुसार Realme 12+ में यूजर्स को 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले जो 2400 x 1080 रेजॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है, वो मिलेगी साथ ही कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के रियर में OIS सपोर्ट पर आधारित 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी इस मॉडल में शामिल किया गया है। सेल्फी शौकीनों के लिए इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जा रहा है।
Realme 12+ फीचर्स
Realme 12+ में MediaTek Dimensity 7050 SoC दिए जाने की संभावना जताई जा रही है। इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी होगी जो 67W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है इसके अलावा स्टोरेज की बात करें तो स्मार्टफोन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलने की संभावना जताई जा रही है, बता दें कि ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14 पर बेस्ड Realme UI 5.0 पर आधारित रहेगा। फोन के डाइमेंशन को लेकर ये बात की जा रही है कि फोन की लंबाई 163 मिमी होगी तो इसकी चौड़ाई 75.5 मिमी है और वहीं इसकी मोटाई 7.9 मिमी और वजन 190 ग्राम होने की उम्मीद जताई जा रही है
और पढ़े- ।http://WhatsApp Top-5 Security Features: व्हाट्सएप चलाते हैं? तो आपको जरूर पता होने चाहिए ये टॉप-5 सिक्योरिटी फीचर्स, नहीं तो कर जाएंगे भूल
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे