Realme C55 Rainforest: रियल मी के इस शानदार फोन की भारत में बिक्री शुरू, जानिए कीमत और फीचर्स

Realme C55 Rainforest: रियलमी सी55 का नया कलर रेनफॉरेस्ट बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। आइए बताते हैं आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारें में

Realme C55 Rainforest: दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने अपनी 5वीं सालगिरह पर रियलमी सी55 का नया कलर वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी की ओर से रियलमी सी55 का नया कलर रेनफॉरेस्ट पेश किया गया था। उसके बाद अब उसकी बिक्री शुरू कर दी है…

National Technology Day 2023: आज ‘नेशनल टेक्नोलॉजी डे’ है, जानें मनाने का कारण, महत्व इतिहास और थीम

फोन को दो रंगो में पेश किया गया था जिसमे सनशॉवर और रेनी नाइट कलर उपलब्ध है। दोनों कलर आप खरीद सकते है 9 मई 2023 से रियलमी सी55 का रेनफॉरेस्ट कलर अब खरीदने के लिए उपलब्ध है।

Realme C55 Rainforest की कीमत

रियलमी सी55 के रेनफॉरेस्ट कलर की कीमत की बात करें तो इसके तीनों वेरिएंट की अलग-अलग कीमत है। इसके 4GB + 64GB की कीमत 10,999 रुपये और 6GB + 64GB की कीमत 11,999 रुपये और 8GB + 128GB की कीमत 13,999 रुपये है।

Realme C55 Rainforest की फीचर्स

रियलमी सी55 फोन की बात करें तो इसमें 6.72 इंच की फुल एचडी+ आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट, 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट 1080X2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन और 680 निट्स पीक ब्राइटनेस स्क्रीन है।

WhatsApp Fraud: वॉट्सऐप यूजर्स सावधान, लोगों के साथ धड़ल्ले से हो रहा है फॉर्ड, ऐसे बचें

Realme C55 Rainforest: कैमरा

रियलमी सी55 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसमें आपको 64MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी कैमरा भी शामिल है। इसके अलावा एलईडी फ्लैश दिया गया है। और इसके अंदर सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा है। फोन में 5,000mAh की बैटरी है जो 33W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें ।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles