Home गैजेट्स Redmi 10 Power स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ खरीदें, जानें कीमत...

Redmi 10 Power स्मार्टफोन तगड़ी बैटरी लाइफ के साथ खरीदें, जानें कीमत की डिटेल्स

Redmi 10 Power : Redmi का यह फोन आपको देगा जबरदस्त बैटरी लाइफ, साथ ही बिंदास फोटो क्वालिटी.

Redmi 10 Power : नए नए फोन के बीच दस्तक दे चुका है एक स्मार्टफोन, जिसके फीचर्स काफी स्मार्ट और लुक काफी आकर्षित कर देने वाला है. यह फोन ओप्पो या वीवो का नहीं बल्कि Redmi स्मार्टफोन कंपनी का है. बता दें इस बता Redmi ने लॉन्च किया है अपना पावरफुल बैटरी के साथ Redmi 10 Power स्मार्टफोन.

इस फोन का ना केवल लुक और डिज़ाइन अच्छा है, बल्कि इसके अंदर दिए जा रहे बैक और फ्रंट कैमरा भी एकदम ए1 क्वालिटी के साथ दिया जा रहें है. वहीं इसकी कीमत में एकदम बजट के साथ रहने वाली है. आइए जानते है पूरी जानकारी इस redmi के फोन की.

Redmi 10 Power के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स जानिए

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी आपको पूरी डिटेल से दे देते है. सबसे पहले इसकी डिस्प्ले की जानकारी देंगे. इस फोन में आपको गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन के साथ में 6.7 इंच की एचडी प्लस IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन मिलने वाली है. इस डिस्प्ले का गोरिल्ला गिलास 3 प्रोटेक्शन के साथ दिया जाएगा. वहीं इस फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 11 के आधार पर काम करने वाला है. इंटरनल स्टोरेज के मामले में इसमें आपको 8GB की रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है.

Redmi 10 Power का बिंदास कैमरा

कैमरा इसमें बैक साइड में ड्यूल सेटअप के साथ दिया है. पहला कैमरा इसका 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा के तौर पर है और दूसरा कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का कैमरा है. वहीं सेल्फी के लिए फ्रंट में इसके 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है.

Redmi 10 Power की दमदार बैटरी

इसमें आपको मिलने वाली है दमदार धांसू वाली 6,000mAh की पावरफुल बैटरी, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में दी जाएगी.

Redmi 10 Power Price

इस फोन की अगर कीमत की बात करें तो 128जीबी स्टोरेज की कीमत वाला फोन आपको 18,999 रुपए में पढ़ने वाला है. लेकिन इसको आप Amazon की साइट से 41% की छूट के साथ केवल 11,248 रुपए में ले सकते है.

https://vidhannews.in/auto/honda-activa-scooter-honda-scooter-activa-auto-auto-news-05-10-2023-72602.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

 

 

Exit mobile version