Home ट्रेंडिंग Amazon Sale 2023: 80% की छूट पर ले आएं टीवी-लैपटॉप समेत कई...

Amazon Sale 2023: 80% की छूट पर ले आएं टीवी-लैपटॉप समेत कई आइटम, ऑफर मिलेगी ऐसे

Amazon Sale 2023: Amazon पर ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होने जा रही है, और इस सेल में कई आइटम पर 80 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। आपको बता दें कि अमेजन की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 8 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। साथ ही साथ फ्लिपकार्ट पर भी बिग बिलियन डेज सेल की शुरुआत 8 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि फेस्टिव सीजन के चलते ई-कॉमर्स पर ये सेल चल रही है।

Amazon Sale 2023: 7 अक्टूबर मिड नाइट से होगी शुरू

अमेजन प्राइम मेंबर्स के लिए Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत 7 अक्टूबर मिड नाइट से ही हो जाएगी और ऐसा भी सुनने में मिला है कि ये सेल दिवाली तक जारी रहेगी, दिन ब दिन नई ऑफर्स इस पर आती रहेगी।

Amazon Sale 2023: मोबाइल फोन पर मिलेगी 40 प्रतिशत तक की छूट

सेल में कई इलेक्ट्रोनिक आइटम और अप्लाइंसेस की महा सेल लगी हुई है। बड़ी कंपनियों के मोबाइल और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी और Fire TV, Kindle और Alexa जैसे डिवाइस पर पूरे 55 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इसके अलावा होम किचन और आउटडोर आइटम्स पर पूरे 70 प्रतिशत तक की छूट का मौका आपको मिलेगा।

Amazon Sale 2023: लैपटॉप, स्मार्टवॉच पर 75 प्रतिशत की छूट

अगर आप लैपटॉप, स्मार्टवॉच या फिर हेडफोन, टीवी और दूसरे अप्लायंस पर 75 प्रतिशत तक छूट का मौका मिलेगा और खिलौनों के साथ किताबों और अन्य प्रोडक्ट्स पर 80 प्रतिशत तक की छूट आपको इस दौरान मिलेगी। अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान ग्राहकों को ग्रैंड ओपनिंग डील्स, 8PM डील्स, 999 रुपये के अंदर की डील्स, किकस्टारटर डील्स, ब्लॉकबस्टर डील्स, क्रेजी कॉम्बो, कूपन डिस्काउंट के साथ कैशबैक रिवॉर् भी दिए जाएगें।

यह भी पढ़े-

https://vidhannews.in/trending/rbi-best-decisons-for-doubling-gold-loan-limit-decreasing-deflamation-know-in-deatils-07-10-2023-72833.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version