Redmi A3x vs POCO C65: इंडियन मोबाइल बाजार में प्रतिस्पर्धा के चलते कंपनी आए दिन फोन को पेश करती रहती है पर इन फोनके पीछे कारण होता है कि बाजार में कंपनी का ज्यादा से ज्यादा प्रभाव और साथ ही बेहतर फीचर्स के साथ ग्राहक का दिल जीतना।
इतना ही नहीं कंपनी बेहतरीन फीचर्स के साथ कीमत में भी कटौती करके चलती है जिससे कि ग्राहक के बजट में फोन आ सके। आज हम आपको दो दिग्गज कंपनी रेडमी और पोको के शानदार मॉडल के बीच फीचर्स कीमतों को विस्तार से बताएंगे, आइए जानते है..
Redmi A3x vs POCO C65: ये रहा कम्परेजन
Xiaomi ने हाल ही में Redmi A3x लॉन्च किया है, जिसकी तुलना POCO C65 से करके बता रहे हैं। Redmi A3x vs POCO C65 ये दोनो ही फोन अपनी जगह एक दूसरे को कड़ी टक्कर देते हैं, चलिए जानते हैं इन फोन की डिटेल..
Redmi A3x vs POCO C65: कीमतें
Redmi A3x के 3GB/64GB की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है तो वहीं POCO C65 के 4GB/128GB की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। कीमतों का मूल्याकंन करें तो दोनो की कीमतें एक बराबर है।
Redmi A3x vs POCO C65: डिस्प्ले
Redmi A3x में सुपर डिस्पले दे रखी है इस फोन में 6.71 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है और वहीं POCO C65 की बात करें तो इसमें 6.74 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है। दोनों ही अपनी-अपनी जगह बेहतरीन है।
Redmi A3x vs POCO C65: प्रोसेसर
Redmi A3x में प्रोसेसर की बात करें तो Unisoc T603 प्रोसेसर शामिल किया हुआ है और वहीं POCO C65 में मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर दिया हुआ है।
Redmi A3x vs POCO C65: कैमरा सेटअप
Redmi A3x के रियर 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। POCO C65 में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा दिया गया है। Redmi A3x के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है। POCO C65 में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Redmi A3x vs POCO C65: ऑपरेटिंग सिस्टम
Redmi A3x एंड्रॉयड 14 पर काम करता है तो वहीं POCO C65 की बात करें तो ये एंड्रॉयड पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। दोनो ही अपनी जगह स्टेबिलटी के साथ खड़े हैं।
Redmi A3x vs POCO C65: बैटरी बैकअप
Redmi A3x में 10W चार्जिंग वाली 5000mAh बैटरी है। POCO C65 में 18W चार्जिंग वाली 5000mAh की बैटरी है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।