
Electricity Saving Tips: घरों में 12 महीनों बिजली का बिल ज्यादा ही आता है गर्मी में एसी तो सर्दियों में हीटर। हर मौसम कुछ ना कुछ लगा रहता है। और आए भी क्यों ना इसकी बड़ी वजह ये है कि इस दौरान एसी और कूलर, फ्रिज, का इस्तेमाल काफी रहता है और इसके साथ ही कई अप्लायंसेज को मौसम की मार के मुताबिक मेहनत करनी होती है, जिससे बिल ज्यादा ही आता रहता है। आपका बिजली बिल कम आए इसके लिए आपको यहां बताई गई टिप्स फॉलो करनी चाहिए
1. LED बल्ब को प्रेफेरेंस दें..
घर में जितना हो सके उतनी लाइट्स CFLs की ही जलाए या फिर LED बल्ब को लगाएं इससे बिजली भी बचती है ब्राइटनेस भी काफी अच्छी होती है।
2. 5-स्टार BEE रेटिंग वाले Equipments खरीदें
ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी (BEE) से मतलब कम एनर्जी खर्च करने वाली रेटिंग से हैं इसलिए अगर आप कोई अप्लाईसेंस खरीदने जा रहे हैं 3 से 5 स्टार रेटिंग वालों को प्रेफेरेंस दें।
3. BLDC फैन्स को प्राइरेरटी दें
अगर बीएलडीसी वाले फैन्स के बारे में बात करें तो इन एनर्जी-एफिशिएंट फैन्स से आपको बिजली बचाने में काफी मदद मिलती है। वास्तव में ब्रशलेस डायरेक्ट करंट मोटर्स (बीएलडीसी) को जाता है और ये डायरेक्ट करंट इलेक्ट्रिसिटी पर काम करते हैं, इसलिए ये पंखे नॉर्मल इंडक्शन मोटर बेस्ड फैन्स की तुलना में 60% तक बिजली बचाते हैं।
4. 24 डिग्री पर AC चलाएं
घरों में चलने वाला एसी को अगर आप चलाने का मोड ध्यान रखते हैं तो ये भी बेहद ही मैटर करती है। एसी के ज्यादा इस्तेमाल से उमस और गर्मी से बिजली का बिल भी ज्यादा आता है। एसी को आप हमेशा 24 डिग्री सेल्सियस पर ही चलाए ऐसा करके आप एनर्जी कॉस्ट को कम कर सकते हैं। कमरे को ठंडा रखने और एनर्जी सेव करने के लिए यह एक आइडियल टेम्परेचर है।
5. इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले अप्लायंस लाएं
आज कल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी वाले कई अप्लाईसेंस आपको बाजार में मिल जाएंगे। बिजली बचाने के लिए इन्हें खरीदना ज्यादा बेहतर होता है। इन्वर्टर वाले डिवाइस अप्लायंस की कूलिंग या हीटिंग की मांग के बेसिस पर कंप्रेसर की स्पीड को एडजस्ट करते हैं और बिजली बचाने में आपकी मदद करते हैं।
Read This- iPhone 15 Discount: आईफोन 15 पर इतना भारी डिस्काउंट, पहले कभी नहीं, अब बस इतने देने होंगे पैसे
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे