Samsung Galaxy S24 Series: AI फीचर वाले Samsung Galaxy S24 सीरीज फोन हुई लॉन्च, जानें तीनों मॉडल की इंडियन कीमत और ऑफर्स

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के अंतर्गत कंपनी ने तीन नए स्मार्टफोन्स को पेश कर दिया है, चलिए हम आपको इन तीनों फोन की कीमत के बारे में बताते हैं।

Samsung Galaxy S24 Series: सैमसंग ने मोस्ट अवेटे्ड एस लाइनअप की अगली फोन सीरीज को लॉन्च कर दिया है। अमेरिका के कैलिफॉर्निया में स्थित सैप सेंटर में 17 जनवरी को सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट का आयोजन किया गया था और इस इंवेट में सैमसंग ने तीन नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया, जिनके नाम Samsung Galaxy S24, Samsung Galaxy S24 Series Plus, और Samsung Galaxy S24 Ultra है।

31 जनवरी से बिक्री होगी शुरू

सैमसंग ने तीनों स्मार्टफोन को नए गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ लॉन्च किया है और इस नए एआई फीचर के अंतर्गत के यूजर्स सैमसंग के इन स्मार्टफोन में लाइव टेक्स्ट ट्रांसलेशन, लाइव कॉल ट्रांसलेशन, लाइव कॉल ट्रांसक्राइब के साथ-साथ सर्कल टू सर्च जैसे कई शानदार फीचर्स का इस्तेमाल करने में सक्षम है।

इन तीनों फोन को 31 जनवरी से बिक्री के लिए मोबाइल बाजार में पेश किया जाएगा, और तीनों फोन की प्री-बुकिंग शुरू कर दी गई है।

Samsung Galaxy S24 की कीमत

  • पहला वेरिएंट: 8GB + 256GB, कीमत: 79,999 रुपये रखी गई है।
  • दूसरा वेरिएंट: 8GB + 512GB, कीमत: 89,999 रुपये रखी गई है

Samsung Galaxy S24 Plus की कीमत

  • पहला वेरिएंट: 12GB + 256GB, कीमत: 99,999 रुपये रखी गई है।
  • दूसरा वेरिएंट: 12GB + 512GB, कीमत: 1,09,999 रुपये रखी गई है।

Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत

  • पहला वेरिएंट: 12GB + 256GB, कीमत: 1,29,999 रुपये रखी गई है।
  • दूसरा वेरिएंट: 12GB + 512GB, कीमत: 1,39,999 रुपये रखी गई है
  • तीसरा वेरिएंट:  12GB + 1TB, कीमत: 1,59,999 रुपये रखी गई है।

तीनों फोन पर मिलेगी शानदार ऑफर्स

सैमसंग गैलेक्सी ए24 और एस24 प्लस की प्री-बुकिंग शुरू की जा चुकी है। इन दोनों फोन को एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करके खरीदने पर खरीददार को 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का फायदा उठा सकते हैं।

यूजर्स सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा पर भी एचडीएफसी कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है और 12,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा, साथ ही Samsung Finance+ की ओर से 11 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है।

Read- http://INSTAGRAM EARNING TIPS: कमाएं लाखों-करोड़ों में, इंस्टाग्राम की रील्स और पोस्ट पर मिलेंगे जबरदस्त व्यूज, ये फंडा करेगा काम

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles