Home गैजेट्स Sea Water Lamp: आ गया नमक वाले पानी से जलने वाला Lamp,...

Sea Water Lamp: आ गया नमक वाले पानी से जलने वाला Lamp, बिजली बिल की जरूरत नहीं

Sea Water Lamp: आज हम आपको एक बेहद ही खास Sea Water Lamp के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खास है, जिसके लिए बिजली की जरूरत नहीं है, सिर्फ नमक के पानी से ये चलता है...

Sea Water Lamp: आजकल महंगाई बहुत ज्यादा है, लोगों की कमर टूटी पड़ी है। पेट्रोल-डीलज के दाम भी आसमान छू रहे हैं। गर्मियों में कई चीजों के दाम भी बढ़ जाते है, एसी कूलर के चक्कर में बिजली का बिल भी देना पड़ता है, ऐसे में अगर आपको ऐसी लैंप के बारे में बताएं, जिसमें बिजली यूज नहीं होती, तो आप कहेंगे ऐसा भी क्या? लेकिन ये बात सौ आने सच है। आज हम आपको नमक के पानी से रोशनी देने वाली लैंप के बारे में बताएंगे, जिसको प्रयोग करने से आपका बिजली का बिल खर्च जीरो होगा…

Sea Water Lamp की खौज…

नमक के पानी से लैंप रोशनी देने वाली लैंप की खोज कोलम्बियाई पावर स्टार्ट-अप ई-डीना ने की है, जिसकी बदौलत पानी को एनर्जी में बदला जा सकता है और इसका इस्तेमाल लाइट जलाने में किया जा सकता है। आपको बता दें कि कंपनी ने वाटरलाइट तैयार किया है, जो एक लैंप है और बेहद दमदार तरीके से लाइट जेनरेट करता है।

Sea Water Lamp: 8 घंटे फ्री बिजली

यह एक पोर्टेबल डिवाइस है और इसके लिए समुद्री पानी की जरूरत होती है बस फिर क्या 8 घंटे तक फ्री में इससे आपको लाइट मिल सकती है। ये तकनीक सोलर लैम्प से बेहतर है क्योंकि इसमें दिन और रात की फ़िक्र किए बगैर आप एनर्जी जेनरेट कर सकते हैं।

समुद्री पानी को जब इलेक्ट्रोलाइट्स डिवाइस के भीतर मैग्नीशियम के संपर्क में लाया जाता है, इससे रिऐक्शन होता है और ये एक मिनी पावर जनरेटर का काम करता है।

Jio Rs 91 Recharge Plan: Jio के इस किफायती प्लान में अनलिमिटेड कॉल के साथ हैं कई बेनिफिट्स

Airtel family Plan: एयरटेल धमाका! सिर्फ 599 रुपये में 9 लोगों को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version