Home गैजेट्स Smart TV Sale 2024: 70% तक की छूट पर खरीदें ये स्मार्ट...

Smart TV Sale 2024: 70% तक की छूट पर खरीदें ये स्मार्ट टीवी, शानदार फीचर्स और लाजवाब पिक्चर क्वालिटी

Smart TV Sale 2024: इन दिनो स्मार्टटीवी पर बंपर सेल चल रही है, जिसमें आप अपने पसंदीदा टीवी सेट पर 50 से 70 % तक की छूट का मौका पा सकते हैं

Smart TV Sale 2024: फ्लिपकार्ट बिग सेविंग डेज सेल में स्मार्ट टीवी को कई तरह के ऑफर्स के साथ बेचा जा रहा है। यहां 50% से 70-72% तक छूट का मौका मिल रहा है, आप इस सेल में कई ब्रांडेड टीवी को खऱीद सकते हैं। जबरदस्त पिक्चर क्वलाटि वाले इन टीवी की फीचर्स और फंक्शन काफी बेहतर है और इन टीवी पर शानदार डिस्काउंट मिल रहा है तो चलिए जानते हैं कौन-कौन से टीवी पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

Smart TV पर Offers: 50 प्रतिशत की छूट

1. Hisense E7K 50 inch Smart TV

Hisense E7K का 50 इंच वाला QLED अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट टीवी 50% छूट के साथ खऱीदने का मौका आपके पास है। फ्लिपकार्ट पर इस टीवी को 59,999 रुपये की जगह 29,999 रुपये में बेचा जा रहा है। ये टीवी बेहद ही शानदार है और इसकी पिक्चर क्वालिटी भी बेहद दमदार है।

2. TCL QLED Ultra HD Smart TV

टीसीएल के iFFALCON नामक 55 इंच वाला QLED अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट टीवी सस्ते में मिल रहा है। आप इसे 71% छूट के साथ 1,19,900 रुपये की जगह 33,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ये अपने में ही एक बंपर ऑफर है। टीसीएल का ये टीवी कई शानदार और एडवांस्ड फीचर्स से लैस है।

3. MOTOROLA EnvisionX Smart Google TV

मोटोरोला का 55 इंच वाला QLED अल्ट्रा HD 4K स्मार्ट टीवी 73% छूट के साथ मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इसे 1,19,980 रुपये की जगह 31,990 रुपये में बेचा जा रहा है। इस टीवी कई हाईटेक फीचर्स है और बेहतरीन क्वालिटी के स्पीकर भी लगे है।

4. LG OLED A3 Smart TV

LG OLED A3 121 का 48 इंच वाला OLED अल्ट्रा HD (4K) स्मार्ट टीवी 27% छूट के साथ मिल रहा है। आप इस टीवी को 1,09,990 रुपये की जगह 79,990 रुपये में खरीद सकते हैं। ये एक बंपर ऑफर है, बेस्ट पिक्चर क्वालिटी वाले इस टीवी में फीचर्स भी बेहद शानदार है।

ये भी पढ़े- http://Air Conditioner Sale: बंपर डिस्काउंट, आधी कीमत में मिल रहे हैं Godrej, Daikin और Lloyd के ये 5 स्टार एसी, यहां से खरीदें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

Exit mobile version