
Smartphone Buying: फोन की दुनिया बहुत बड़ी है। बड़ी कंपनियों से लेकर छोटी कंपनियों के फोन भी यहां उपलब्ध है। इन फोन में कई शानदार फीचर् और बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी दे रखी है। आज की खबर उन लोगों के लिए बेहद काम की है जिनका बजट कम है पर वो अच्छी बैटरी-स्टोरेज और बढ़िया कैमरे वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो चलिए आज हम आपको बेहतरीन विकल्पों से रू-ब-रू कराते हैं..
Smartphone Buying: ये है बेहतरीन फोन
POCO M6 5G
इस फोन में 6.74 इंच डिस्प्ले और 50MP कैमरा मिलता है। इसमें Mediatek Dimensity 6100+ चिपसेट और 5000 mAh की बैटरी है। पोको के इस फोन की कीमत की बात करें तो यह8 GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले इस 5G फोन की कीमत 11,999 रुपये है।
OPPO K12x 5G
डिजाइन के मामले में यह फोन वनप्लस के 30 हजार वाले नॉर्ड 4 की तरह है। लेकिन इस फोन की कीमत मात्र 15,999 रुपये है। OPPO K12x 5G की खासियत की बातकरें तो इसमें 32MP + 2MP कैमरा और 5100 mAh की बड़ी बैटरी है। फोन में मिलेट्री ग्रेड की मजबूती मिलती है।
Motorola g64 5G
Motorola g64 5G में फोन 6000 mAh बैटरी और 12GB रैम से लैस है। इसकी कीमत 15,999 रुपये है। किफायती कीमत में आने वाले इस फोन में OIS कैमरा और दमदार Dimensity 7025 चिपसेट मिलता है।
itel A70
इस फोन में 256GB स्टोरेज दे ऱखी है और इस फोन की कीमत 7,230 रुपये रखी गई है। इस फोन में 13MP का कैमरा भी शामिल किया गया है और मेमोरी कार्ड की सहायता से आप स्टोरेज को 1TB तक बढ़ा सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं itel A70 में 6.6 इंच की शानदार डिस्प्ले दे रखी है र 5000 mAh की बैटरी भी शामिल है।
poco c55
पोको के इस फोन में मीडियाटेक हीलियो G85 प्रोसेसर, 6GB रैम जैसे शानदार फीचर्स दे रखी है, इसके अलावा पोको का यह फोन 50 मेगापिक्सल प्राइमरी रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आता है। पोको सी55 के 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत की बात करें तो यह 9,499 रुपये है। जबकि 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की बात करें 10,999 रुपये में आता है। फोन लुक वाईज भी काफी स्मार्ट है।
Thanks For Reading!
जरूर पढ़े- http://Tech News: बारिश में नहीं सूख रहे कपड़े, तो यह डिवाइस रहेगा काम का, इतनी है कीमत
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे