Home गैजेट्स Smartphone Network Availability Tips: मोबाइल में फुल नेटवर्क के लिए यूज करें...

Smartphone Network Availability Tips: मोबाइल में फुल नेटवर्क के लिए यूज करें ये टिप्स, कभी नहीं जाऐंगे फोन के सिग्नल

Smartphone Network Availability Tips: कई बार जरूरी काम के समय मोबाइल के टॉवर चले जाते हैं और अर्जैंट काम भी रूक जाता है

Smartphone Network Availability Tips: आज के डिजिटल युग में सबसे जरूरी है तो कुछ वो है मोबाइल- बातचीत करने से लेकर सभी जरूरी काम फोन से ही होते है। पर कई बार स्थिति ऐसी आ जाती है कि फोन के नेटवर्क एक दम से या तो डाउन हो जाते हैं या फिर चले जाते हैं ऐसे में आप अगर कोई जरूरी काम कर रहें हो तो वो भी रूक जाता है, बता दें कि इस तरह की परेशानी से बचने के लिए आप कुछ टिप्स को अपना सकते हैं, आइए जानते हैं..

Smartphone Network Availability Tips

फोन को करें रिस्टार्ट

अगर फोन में नेटवर्क नहीं आ रहे हैं तो आप फोन को एक रिस्टार् करें, इससे वो रिफ्रेश हो जाएगा और फिर से फुल नेटवर्क आ जाएंगे।

नेटवर्क सेटिंग्स को करें चेक

अगर इससे ठीक नहीं होता है, तो स्मार्टफोन की नेटवर्क सेटिंग्स पर जाकर इसकी जांच करें और देखें कि कहीं कोई ऑप्शन तो नहीं रूका है।

नेटवर्क ऑपरेटर का रखें ध्यान

सबसे जरूरी बात ये है कि आपने को ये पहले ही सुनिश्चित करना है कि आपके फोन का सही नेटवर्क ऑपरेटर चयनित है या नहीं।

नेटवर्क मोड को बदलकर प्रयास करें

इसके अलावा, आप नेटवर्क मोड को भी बदलने का प्रयास कर सकते हैं. उदाहरण के लिए, यदि आप वर्तमान में 4G पर हैं, तो आप 3G या 2G पर स्विच करने का प्रयास कर सकते हैं

Mobile Sim की कर लें जांच

अपने सिम कार्ड पर ध्यान रखें कि कहीं आपका सिम कार्ड क्षतिग्रस्त या गंदा तो नहीं है। अगर ऐसा है तो उसको साफ करें, यह नेटवर्क कनेक्शन की समस्याओं का कारण बन सकता है

फोन कवर भी हो सकता है कारण

कुछ कवर सिग्नल को ब्लॉक कर सकते हैं, जिससे नेटवर्क कनेक्शन कमजोर होता है, ऐसे में जरूरी कि फोन कवर पर भी आपका ध्यान जाना चाहिए कि कहीं ये तो कारण नहीं है।

Network Problem

अपने फोन को एक खुली जगह में रखें. दीवारों, फर्नीचर और अन्य वस्तुएं सिग्नल को ब्लॉक कर सकती हैं।

यह भी पढ़े- WhatsApp Update: यूजर्स के लिए आया काम का फीचर, किसी भी चैट को पिन करना अब आसान, बदल जाएगा एक्सपीरिएंस

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version