WhatsApp Update: वॉटसऐप ने अपने यूजर्स के लिए एक नया और बड़ा अपडेट जारी किया है। मेटा के स्वामित्व वाले WhatsApp के यूजर्स अब किसी भी चैट के मैसेज को पिन कर सकेंगे और ये नया अपडेट दोनों ग्रुप और निजी चैट दोनों के लिए आया है। इसका मतलब है कि ग्रुप या किसी निजी चैट के किसी भी खास मैसेज को आप आसानी से पिन कर सकेंगे। WhatsApp कंपनी ने ये नया अपडेट iOS और Android दोनों के लिए इसू किया है। बता दें कि नया अपडेट ग्रुप और निजी चैट दोनों के लिए सराहनीय है
WhatsApp Update: व्हाट्सएप में किसी मैसेज को ऐसे करें पिन
- जिस निजी या ग्रुप चैट में भेजे जाने वाले मैसेज को पिन करना चाहते हैं, उसको सेलेक्ट कर लें।
- इसके बाद मैसेज में थोड़ी देर तक दबाकर करके आप इसको सेलेक्ट कर सकते हैं।
- और फिर नीचे की ओर कई सारे ऑप्शन आपको दिखाई देंगे, इनमें से आखिरी ऑप्शन यानी More पर क्लिक करें।
- इसके बाद दूसरा एक मेन्यू खुल जाएगा और उसमें सबसे ऊपर Pin लिखा होगा।
- इसके बाद Pin पर क्लिक कर दें। और अब लिखे गए मैसेज को सेलेक्ट करें इसके बाद वह पिन हो जाएगा और सबसे ऊपर आपको दिखाई देगा।
बता दें कि ग्रुप में पिन मैसेज को लेकर कुछ कंडिशन शर्तें दे रखी हैं, जिसका मतलब है कि ग्रुप चैट में एडमिन तय करेगा कि कौन-सा मेंबर किसी मैसेज को पिन कर पाएगा या फिर नहीं। एडमिन पिन चैट को लेकर ग्रुप में सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक है जिसके बाद सिर्फ एडमिन या फिर कोई भी मेंबर चैट को पिन कर सकेगा।
यूजर को ये फायदा
इस अपडेट से WhatsApp के यूजर का फायदा ये होगा कि किसी स्पेशल और जरूरी मैसेज को सर्च करने में इतना समय नहीं लगेगा और WhatsApp के मुताबिक इस नए अपडेट किसी चैट के मैसेज को अधिकतम 30 दिनों के लिए पिन करने का प्रावधान है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter, Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।