Home गैजेट्स 24GB रैम के साथ तगड़ी बैटरी मिलेगी अब Redmi के Magic स्मार्टफोन...

24GB रैम के साथ तगड़ी बैटरी मिलेगी अब Redmi के Magic स्मार्टफोन में, जानें डिटेल

Redmi : Redmi ने इस बार अब लॉन्च किया है अपने एक नया मैजिक Smartphone, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सबके दिल पर जादू करते दिख रहे है

Redmi : Redmi ने इस बार अब लॉन्च किया है अपने एक नया मैजिक Smartphone, इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन सबके दिल पर जादू करते दिख रहे है.

आपको बता दें इस खबर के अंदर जिस redmi की जानकारी हम आपको दे रहे है उसका नाम है Red Magic 8S Pro+ स्मार्टफोन. इसमें आपको मिल रही है तगड़ी बैटरी और गुड लुक वाला कैमरा जिससे आप अच्छी वीडियो और तस्वीरें ले सकते है.

Red Magic 8S Pro+ डिटेल्स

रेड मैजिक 8एस प्रो में आपको मिलेगी एक बड़ी और फुल एचडी वाली 6.8 इंच (2480 x 1116 पिक्सल) OLED डिस्प्ले. इस डिस्प्ले का रेट 120 हर्ट्ज़ का दिया गया है.

Red Magic 8S Pro में आपको स्पेस के भी कई वेरिएंट दिए जा रहा है. इसमें आपको 8 जीबी/12 जीबी स्टोरेज, 16 जीबी रैम /24 जीबी रैम के साथ 128 जीबी, 256 जीबी, 512जीबी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है. इसके अलावा 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज भी मौजूद है. फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है ऐंड्रॉयड 13 पर काम करने वाला.

कैमरा

रेड मैजिक 8 सीरीज वाले स्मार्ट फोन में आपको दिया गया है प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का दूसरा कैमरा दिया गया है. वहीं तीसरा कैमरा इसका 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर के साथ है. इसके अलावा आपको फ्रंट में दिया गया है 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा.

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

 

 

Exit mobile version