Home गैजेट्स Tecno Pova 5: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला टेक्नो का धांसु...

Tecno Pova 5: 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरे वाला टेक्नो का धांसु फोन लॉन्च, जानें कीमत-फीचर्स

Tecno Pova 5: टेक्नो को पोवा 5 फोन लॉन्च हो गया है, चलिए बताते हैं इस फोन की कीमत फीचर्स और बाकी डिटेल

Tecno Pova 5: टेक्नो Pova 5 लॉन्च हो गया है। कंपनी का ये नया 4G स्मार्टफोन बेहद ही शानदार है। इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच फुल-HD+ डिस्प्ले शामिल है, डो 120Hz रिफ्रेश रेट और होल-पंच कटआउट के साथ शामिल है और ये स्मार्टफोन MediaTek Helio G99 प्रोसेसर पर आधारित है, इसके अलावा भी इस फोन में कई फीचर्स उपलब्ध है, आइए जानते हैं इसकी सारी डिटेल…

Budgetable Smartphones 2023: बजट 20,000 या इससे कम हैं तो जानिए ये बेहतर ऑप्शन

Tecno Pova 5 के स्पेसिफिकेशन्स

स्मार्टफोन एंड्रॉयड बेस्ड HiOS 13 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ (1,080×2,4460 पिक्सल) IPS LCD डिस्प्ले शामिल है। इस स्मार्टफोन में 8GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ 6nm MediaTek Helio G99 प्रोसेसर भी दिया गया है। इसमें वर्चुअल रैम का भी सपोर्ट के साथ रैम को 16GB तक बढ़ा सकते हैं।

टेक्नो के इस नए स्मार्टफोन के कलर ऑप्शन की बात करें तो ये गोल्ड, ब्लू और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, इसमें robot mecha इंस्पायर्ड डिजाइन के साथ स्लिम लुक भी दी गई है।

Tecno Pova 5 के कैमरा फीचर्स

टेक्नो के इस फोन के कैमरे की बात करें तो इसमे 50MP प्राइमरी कैमरा के साथ एक डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP कैमरा मौजूद है। DTS Audio टेक्नोलॉजी के साथ इसमें डुअल स्टीरियो स्पीकर्स भी शामिल है

Tecno Pova 5 की बैटरी

टेक्नो Pova 5 की पॉवर की बात करे तो इसमें दमदार बैटरी 6,000mAh की दी हुई है और 45W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी इसमें शामिल है, इसके अलावा इसमें 10W रिवर्स चार्जिंग का भी सपोर्ट भी दिया गया है। इस फोन की बड़ी खासयित ये है कि ये फोन सिर्फ 21 मिनट में 0-50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाता है। शानदार फीचर्स वाला ये फोन कई माइनों में जबरदस्त है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version