
Turning Off Phone: फोन आज लाइफ में सबसे काम की चीज है। सुबह होती है तो फोन होता है हाथ में और रात होती है तो फोन होता है तकिए के नीचे। ऑफिस हो या घर, हर काम फोन से ही जुड़ा होता है। ऐसे में फोन के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है। फोन हमारे जीवन में की सबसे महत्वपूर्ण डिवाइस है फोन के चलते आज हम रिश्तों को भी महत्व देना भूल गये हैं। पर अगर ये ही फोन बार-बार बंद होने लगे तो क्या करेंगे।
इससे दो कारण होंगे पहला तो आप इरिटेट तो होंगे ही साथ ही आपके जरूरी काम भी रह जाएंगे, चलिए जानते है इनके बारे में विस्तार से..
Turning Off Phone: बग हो सकता है मेन कारण
ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) में अगर बग आ गया है तो ये फोन बार-बार री-स्टार्ट होते है। इससे परेशानी इतनी बढ़ जाती है कि कई बार हैंग भी हो जाते हैं इसलिए आप अपने आप इस बात का ध्यान रखना होगा।
Turning Off Phone: OS अपडेट करें चेक
अपने फोन में OS अपडेट को चेक करें और अपडेट उपलब्ध होने पर फोन को तुरंत अपडेट करें। इसके बाद फोन एक बार और रीस्टार्ट होगा लेकिन आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।
Turning Off Phone: मेमोरी की परेशानी
फोन की मेमोरी जरूरत से ज्यादा भरने पर भी फोन हैंग करता है और इसे ठीक करने के लिए यह बार-बार रीस्टार्ट हो सकता है। इसलिए इस बात का भी ध्यान रखें कि कहीं मेंमोरी की समस्या तो नहीं है।
Turning Off Phone: सेटिंग ऐसे बदलें
सेटिंग में जाकर उन ऐप्स को चेक करें जो ज्यादा स्पेस ले रहे हों और उनका कैश मेमोरी डिलीट करें। वहीं स्टोरेज से भी गैर जरूरी फोटो और वीडियो को डिलीट कर सकते हैं।
Turning Off Phone: हीटिंग की परेशानी
यदि फोन जरूरत से ज्यादा हीट हो गया है तो इसमें ऐसी दिक्कत आ सकती है। ऐसे में फोन को थोड़ी देर बंद करके रखने से समस्या हल हो जाती है।
हार्डवेयर की परेशानी
यदि समस्या कोई दूसरी नहीं होती है, तो फोन के हार्डवेयर में दिक्कत हो सकती है। इसके लिए आपको फोन केयर सेंटर या रिपेयरिंग स्टोर पर दिखाना होगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे