Home गैजेट्स Facebook Useless Post: फेसबुक की फालतू पोस्ट-एड को हटाएं ऐसे, इन आसान...

Facebook Useless Post: फेसबुक की फालतू पोस्ट-एड को हटाएं ऐसे, इन आसान स्टेप्स को करें फॉलो

Facebook Useless Post: फेसबुक पर लाखों-करोड़ों यूजर है जो इस ऐप को सर्फ करना पसंद करते हैं। फेसबुक चलाते समय कई फालतू पोस्ट सामने आ जाते है।

Facebook Useless Post: दुनिया भर में Facebook के लगभग 2.9 Billion यूजर्स है और भारत में लगभग 378 Million है। जब आप Facebook यूज करते है तो कभी न कभी आप के साथ हुआ होगा की आप के फीड में फालतू पोस्ट आ जाते है। जिससे काफी इरिटेशन होती है, साथ ही अगर कोई वीडियो या पोस्ट आप देख रहे होते हैं तो वो भी डिस्टर्ब होती है, पर कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इन पोस्ट को बैन कर सकते हैं, आइए जानत है..

Facebook Useless Post: इन स्टेप्स को करें फॉलो

पहले सटेप्स में आपको सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करना होगा, इसके बाद राइट साइड में ऊपर की तरफ प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करना होगा।

दूसरा स्टेप में प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करने के बाद थोड़ा सा नीचे स्क्रॉल करने पर सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

तीसरा स्टेप में सेटिंग्स एंड प्राइवेसी ऑप्शन में सेटिंग्स पर क्लिक करें, इसके बाद थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर प्रीफरेंस सेक्शन में जाएं।

चौथा स्टेप में प्रीफरेंस सेक्शन में पहला ऑप्शन News Feed का मिलेगा। न्यूज फीड ऑप्शन पर टैप करने के बाद Favourite, Snooze, Unfollow, Reconnect और Reduce जैसे पांच अलग-अलग ऑप्शन्स मिलेंगे। आप उस पर आसानी से टैप कर सकते हैं।

पांचवा स्टेप में Reduce ऑप्शन पर क्लिक करके कंटेंट फीड को अपने प्रोफाइल पर आने से रोक सकते हैं जिसे आप देखना पसंद नहीं करते। जैसे लो-क्वालिटी कंटेंट, Unorignal Content, सेंसेटिव कंटेंट आदि।

इसके बाद आप देंखगे कि फेसबुक पर आने वाली फालतु पोस्ट और अनवॉन्टेड ऐड अब नहीं आ रही है और ये अब स्क्रीन पर से हट गए है।

इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने फीड से फालतू पोस्ट हटा सकते है और फेसबुक को बिना किसी परेशानी के हटा सकते हैं।

ये भी पढ़े- WhatsApp Tips: अब इन आसान स्टेप्स से पढ़ें डिलीट हुए व्हाट्सऐप के सभी मैसेज, किसी ऐप के इंस्टाल की जरूरत नहीं

ये भी पढ़े- Metro Ticket Booking Process: WhatsApp से बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट, लाइन में लगने का झंझट अब खत्म!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version