Home ट्रेंडिंग Makeup Tips For Eid 2024: बकरीद ईद पर चांद से चमकेगा चेहरा,...

Makeup Tips For Eid 2024: बकरीद ईद पर चांद से चमकेगा चेहरा, बस अपनाएं ये मेकअप टिप्स

Makeup Tips For Eid 2024: बकरीद का त्योहार आने में बस कुछ ही दिन बाकी है और आप भी चाहते हैं कि आपका चेहरा ईद पर चांद की तरह चमकता नजर आए, तो उसके लिए कुछ मेकअप टिप्स अपनानें की जरूरत है।

Makeup Tips For Eid 2024: त्योहारों पर सब एक से बढ़कर एक दिखना चाहते हैं, अच्छा दिखना सभी को पसंद होता है। बकरीद का त्योहार आने वाला है। आने वाले इस त्योहार पर आप भी अपने रिश्तेदारों के घर जाते हैं, इसके लिए थोड़ा तो तैयार होना बनता है। नए कपड़ों पहनने के साथ अगर हमारा फेस भी चमका नजर आ जाए तो की खरीदारी करते हैं। आप इसकी तैयारी कुछ दिन पहले से भी कर सकते हैं। घर पर ही स्किन के मुताबिक होममेड फेस पैक बना कर चेहरा चमका सकते हैं, तो चलिए बताते हैं कौन से फेस पैक ट्राई कर सकते हैं।

खीरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो खीरा और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक आप जरूर ट्राई करें। इससे आपकी स्किन ग्लोइंग तो दिखेगी ही साथ ही, चेहरे पर ऑयल ज्यादा भी कम हो जाएगा। इस तरह करें खीरा और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक का इस्तेमाल आप बकरीद से दो-तीन दिन पहले कर सकते हैं।

चंदन और गुलाबजल का पैक

गर्मियां इतनी अधिक बढ़ गई हैं, कि इन दिनों स्किन पर जलन और रेडनेस शुरू हो गई। जिसकी वजह से ईद पर अगर चेहरे पर निखार नहीं आया, तो आपको अच्छी नजर नहीं आएगी। ऐसे में आप एलोवेरा जेल और चंदन फेस पैक का इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे की स्किन को चमका सकते हैं।

मेकअप टिप्स

1. बकरीद के दिन मेकअप से पहले फेस को क्लींजनर से साफ करें, और कॉटन से अच्छी तरह पोंछ लें।
2. स्किन के हिसाब से ही मेकअप लगाएं, पहले पुरी तरह पता करें कि स्किन ऑयली है या ड्राई।
3. चेहरे पर पहले बेस बनाएं , उसके बाद फेस पाउडर लगाएं।
4. आंखो को सजाने के लिए ड्रेस के अनुसार मैचिंग का शेड लगाएं, आप चाहें तो उस पर स्पार्कल लगाकर भी आंखो को सजा सकते हैं।
5. ब्लशर का इस्तेमाल करके लाइट पिंक शेड से गालों को दोनों तरफ से बराबर सजाएं।
6. साथ ही नेकलाइन, जॉलइन बनाकर चेहरे पर एक अलग लुक दें।
7. मेकअप को छुड़ाने के लिए क्लीजिंग मिल्क का प्रयोग करें और कॉटन की मदद से उसको अप्लाई करें।
8. मेकअप के साथ कानों के ईअररिंग्स भी हैंग्गिग और गले में पहनने का सेट भी पहनें।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें.

Exit mobile version