Home गैजेट्स Video Shooting Tips: नहीं है DSLR कैमरा तो कोई बात नहीं, फिर...

Video Shooting Tips: नहीं है DSLR कैमरा तो कोई बात नहीं, फिर भी वीडियो बनेगी मस्त और बढ़ेंगे व्यूज, पर रखें इन बातों का ध्यान

Video Shooting Tips: कई लोग अपने स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करना चाहते हैं पर डीएसएलआर जैसी क्वालिटी नहीं हासिल कर पाते हैं, तो वो निराश हो जाते हैं।

Video Shooting Tips: आज की युवा पीढ़ी में ही नहीं हर वर्ग और उम्र के लोगों में वीडियो बनाने का क्रेज बरकरार है, जहां देखो वहां लोग आपको सेल्फी वीडियो बनाते दिख जाएंगे पर क्या आप कभी यह बात सोच कर निराश होते है कि आपके पास डीएसएलआर कैमरा नहीं है, तो कोई बात नही, आज हम आपको अपने लिए वीडियो शूट करने की कुछ स्पेशल टिप्स बताएंगे, जिससे अपनाकर आप अपनी वीडियो को बढ़िया बना सकते है, इससे आपके सबसक्राइबर्स के साथ व्यूज भी बढेंगे, तो चलिए जानते है इन टिप्स के बारे में..

Video Shooting Tips: स्मार्टफोन से वीडियो रिकॉर्डिंग करते हुए रखें इन बातों का ध्यान

यहां हम आपको वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए कुछ टिप्स बताएंगे जिन्हें फॉलो कर के आप बढ़िया वीडियो बना सकते है।

फोन से वीडियो रिकॉर्डिंग

फोन के कैमरे में कई तरह की सेटिंग्स होती हैं, जैसे कि फोकस, एक्सपोजर, शटर स्पीड, आदि. इन सेटिंग्स को समझने से आपको अच्छी वीडियो बनाने में मदद मिलेगी

स्टेबल वीडियो-फोन ना हिलने दें

फोन सही से पकड़ें, स्टेबल वीडियो बनाने के लिए फोन की ग्रिप पर ध्यान दें, आप चाहें तो एक ट्राइपॉड का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे आप जिस भी एंगल में वीडियो को शूट करना चाहते है वो शूट हो जाएगी और क

आसपास का वातावरण हो आकर्षित

जब आप वीडियो बना रहे हों, तो अपने आसपास के वातावरण का ध्यान रखें, सुनिश्चित करें कि पीछे कोई बेकार की चीजें न हों इससे वीडियो खराब होती हैं। कुछ भी ऑड ना लगे इसलिए आसपास के वातावरण को सुंदर और स्वच्छ बैकग्राउंड का ध्यान रखें।

वीडियो को बनाए क्रिएटिव

वीडियो को क्रिएटिव बनाने के लिए, आप इसमें क्लोज-अप शॉट्स, स्लो-मोशन, या अन्य इफेक्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, आजकल ऐनिमेशन के जरिए भी आप कई तरह की न्यू टेक्निक इसमें डाल सकते हैं, जिससे यूजर के लिए काफी प्रभावित बन सकती है।

लाइटिंग पर ध्यान देना जरूरी

अपने वीडियो में लाइटिंग पर ध्यान दें, अच्छी लाइट में बनी वीडियो की क्वालिटी बेहतर होगी, क्योंकि कई बार वीडियो में शैडो की वजह से उसका सारा इंप्रेसन कम हो जाता है। और वीडियों क्वालिटी गिर जाती है। इसलिए बेहतर व्यूज के लिए आप इस बात का भी ध्यान रखें।

वीडियो को स्टेबल रखें

कैमरे को हिलने ना दे। इसको फर्मली होल्ड करें, इससे वीडियो शूट करते समय क्वालिटी रेशो भी बना रहेगा क्योंकि एक स्टेबल वीडियो देखने में ज्यादा अच्छी लगती है।

Also Read- YouTube Subscribers Increasing Tips: ऐसे बढ़ेगें YouTube पर सब्सक्राइबर, होने लगेगी तगड़ी कमाई बस अपनाएं ये ट्रिक्स

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version