Home गैजेट्स Vivo New Smartphone : 50 MP के कैमरे के साथ वीवो v29e...

Vivo New Smartphone : 50 MP के कैमरे के साथ वीवो v29e स्मार्टफोन होगा लॉन्च,जाने दमदार फिचर्स

vivo v29e

Vivo New Smartphone : वीवो कंपनी अपने इस नए स्मार्ट फोन को 28 अगस्त को लॉन्च करने वाली है । जो की वीवो का 5G स्मार्टफोन V 29e को लॉन्च करेगी । कंपनी ने इस फोन का अपनी ऑफिशियल वेबसाइट और सोशल मीडिया अकाउंट पे टीजर जारी किया। जिस में इसके लॉन्च इवेंट के बारे में भी जानकारी है ।

कंपनी ने जिस टीजर को जारी किया है , उसी के अनुसार वीवो 29e में 58.7 डिग्री की कार्बन स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने अपने इस मॉडल में 3D कर्व डिस्प्ले भी दी है ।कंपनी ने इन सब चीजों के अलावा और कोई भी जानकारी टीजर में नहीं दी है ।

यह भी पढ़े : New Supercar Launch In India : भारत में जर्मन कंपनी ने अपनी नई सुपरकार को किया लॉन्च , जाने क्या होंगी इसकी कीमत 

Vivo New Smartphone : वीवो V 29e की एक्सपेक्टेड स्पेसिफिकेशन

वीवो कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन में वीवो V 29e में 120 HZ रिफ्रेश रेट के साथ में 6.78 इंच का एमोलेक्स डिस्प्ले मिल सकती है , जो की 58.7 डिग्री वेट कम होगा । इस नए फोन की डिस्प्ले में 5 होल्स मिलेंगे ।
इस में परफॉर्मेंस के लिए 6 nm में बना क्वालकोम स्नैपड्रेगन 695 ऑक्टाकोर प्रोसेसर मिल सकता है ।
फोटोग्राफी के लिए इस मोबाइल फोन में ड्युल कैमरा सेटअप दिया गया है।

vivo v29e (1)
vivo v29e (1)

इस फोन में प्राइमरी कैमरा 64 MP और सेकंडरी कैमरा 8 MP में मिल सकता है । वही इस में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5 होल डिजाइन के साथ में 50 MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा । पॉवर बैकअप के लिए इस फोन में 44 W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में 5000 mah की बैटरी मिलेगी ।कॉनक्टोबिटी के लिए इस फोन में 5G , 4G , 3G , 2G , wifi , GPS , NFC , FM रेडियो , ब्लूटूथ और चार्जिंग के लिए USB चार्जिंग टाइप C चार्जर मिलेगा ।

Vivo New Smartphone : वीवो V 29e के एक्सपेक्टेड प्राइस

वीवो कंपनी ने अपने नए स्मार्ट फोन वीवो V 29e की कीमत 25,000 हजार रूपए से लेकर 30,000 हजार रूपए तक की कीमतें पर लॉन्च कर सकती है । वही फोन के बायर्स भी फोन को कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से खरीद भी सकते है।

(ये आर्टिकल अभिषेक शर्मा ने लिखा है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version